पोर्श केयेन जीटीएस और जीटीएस कूपे हुई लॉन्च, कीमत 2 करोड़ रुपये से शुरू
प्रकाशित: मई 17, 2024 06:54 pm । भानु । पोर्श क्यान
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
- केयेन लग्जरी एसयूवी के दमदार वेरिएंट्स है पोर्श केयेन जीटीएस और जीटीएस कूपे
- 4 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है इनमें जिसका अब पावर एवं टॉर्क आउटपुट हो गया है 500 पीएस और 660 एनएम
- जीटीएस स्पेसिफिक फ्रंट बंपर,स्मोक्ड हेडलाइट्स और टेललाइट्स और ग्लॉस ब्लैक कलर में काफी एलिमेंट्स दिए गए हैं इनमें
- केयेन के लेटेस्ट मॉडल की तरह अपडेटेड डैशबोर्ड दिया गया है इनमें जहां मौजूद है तीन डिस्प्ले
- भारत में उपलब्ध केयेन के सबसे स्पोर्टी वेरिएंट्स हैं ये
भारत में काफी लग्जरी और परफॉर्मेंस कारों को 2024 के हिसाब से अपडेट दिए जा चुके हैं और अब पोर्श केयेन जीटीएस और जीटीएस कूपे को भी लॉन्च कर दिया गया है। केयेन के इन अपडेटेड वेरिएंट्स की कीमत इस प्रकार से है:
पोर्श केयेन वेरिएंट्स |
कीमत (एक्स-शोरूम) |
पोर्श केयेन जीटीएस |
2 करोड़ रुपये |
पोर्श केयेन जीटीएस कूपे |
2.01 करोड़ रुपये |
भारत में इसका हाइब्रिड वर्जन तो उपलब्ध नहीं है इसलिए ये नए जीटीएस मॉडल्स केयेन के सबसे पावरफुल मॉडल्स के तौर पर उपलब्ध हैं।
परफॉर्मेंस
पोर्श केयेन जीटीएस और जीटीएस कूपे में 4 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 500 पीएस की पावर और 660 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। रेगुलर केयेन के मुकाबले ये कितने हैं पावरफुल ये जानिए आगे:
स्पेसिफिकेशन |
पोर्श केयेन जीटीएस/ केयेन जीटीएस कूपे |
पोर्श केयेन/ केयेन कूपे |
इंजन |
4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 |
3-लीटर ट्विन-टर्बो वी6 |
पावर |
500 पीएस |
353 पीएस |
टॉर्क |
660 एनएम |
500 एनएम |
केयेन में केवल ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है और इसके दोनों इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। हालांकि स्पोर्टी जीटीएस वर्जन में शार्पर रेस्पॉन्स के लिए अलग सा सेटअप दिया गया है। पोर्श ने इनमें एक्टिव सस्पेंशंस भी दिए हैं और साथ ही इनकी राइड हाइट 10 मिलीमीटर कम है और बेहतर हैंडलिंग डायनैमिक्स के हिसाब से स्टांस रखा गया है।
इसके अलावा इन जीटीएस मॉडल्स में ऑप्शनल स्पोर्ट क्रोनो पैकेज भी दिया गया है जिससे बटन दबाते ही 20 सेकंड के लिए अपनी फुल परफॉर्मेंस दिखा सकती है।
लुक्स हुए अपडेट
डिजाइन की बात करें तो 2024 केयेन जीटीएस मॉडल्स में स्पोर्ट डिजाइन पैकेज स्टैंडर्ड दिया गया है जिसके तहत ब्लैक कलर के लैटर्स और फ्रंट स्किड प्लेट,व्हील आर्क और साइड स्कर्टिंग को ग्लॉस ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इनमें पहले की तरह एचडी पिक्सल एलईडी हेडलाइट्स भी दी गई है। इस एसयूवी के जीटीएस अवतार में डार्क ब्रॉन्ज कलर की फिनिशिंग वाले स्पोर्टी एग्जॉस्ट भी दिए गए हैं। वहीं इनमें ग्रे कलर वाले 21 इंच के व्हील्स का भी ऑप्शन दिया गया है।
केबिन अपडेट्स
पोर्श केयेन जीटीएस और जीटीएस कूपे के केबिन में नया जीटी स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील और रेज्ड साइड बोल्स्टर्स के साथ 8 वे पावर एडजस्टेबल जीटीएस स्पोर्ट्स सीट्स दी गई है। इनके इंटीरियर में रेस टैक्स मैटेरियल्स और लैदर का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके अलावा इनमें ऑप्शनल जीटीएस इंटीरियर पैकेज भी दिया गया है जिसके तरह सीटों,डोर पैनल आर्मरेस्ट,सेंटर कंसोल और डेशबोर्ड के उपरी हिस्सों पर रेड स्टिचिंग दी गई है।
इनमें स्टैंडर्ड केयेन की तरह 12.6 इंच की कर्व्ड ड्राइवर डिस्प्ले और 10.9 इंच की पैसेंजर डिस्प्ले दी गई है। हालांकि इनमें पैसेंजर डिस्प्ले का फीचर ऑप्शनल एसेसरीज के तौर पर रखा गया है। इसके अलावा इनमें कैमरा और सेंसर के साथ पार्कअसिस्ट, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
मुकाबला
पोर्श केयेन जीटीएस का मुकाबला ऑडी आरएस क्यू8, रेंज रोवर स्पोर्ट और मर्सिडीज-एएमजी जीएलई 53 कूपे जैसे मॉडल्स से है।