बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम स्पोर्ट शेडो एडिशन लॉन्च, कीमत 74.90 लाख रुपये
प्रकाशित: मई 16, 2024 06:53 pm । सोनू । बीएमडब्ल्यू एक्स3
- 679 Views
- Write a कमेंट
शेडो एडिशन में ब्लैक कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं और इसकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट से 2.40 लाख रुपये ज्यादा है
-
नया शेडो एडिशन एक्स3 एक्सड्राइव20डी एम स्पोर्ट वेरिएंट पर बेस्ड है।
-
यह नए कलरः ब्रूकलिन ग्रे और कार्बन ब्लैक में उपलब्ध है।
-
इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं।
-
राइडिंग के लिए इसमें नए 19-इंच एम-स्पेसिफिक अलॉय व्हील और केबिन में ड्यूल-टोन लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है।
-
इसमें रेगुलर मॉडल वाला 2-लीटर डीजल इंजन (190 पीएस/400एनएम) दिया गया है।
बीएमडब्ल्यू ने एक्स3 एसयूवी का नया शेडो एडिशन लॉन्च किया गया है। यह डीजल पावर्ड टॉप मॉडल एक्स3 एक्सड्राइव20डी पर बेस्ड है और इसकी कीमत 74.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। रेगुलर एक्स3 डीजल एम स्पोर्ट वेरिएंट के मुकाबले 2.40 लाख रुपये ज्यादा देकर आपको इसमें क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः
एक्सटीरियर
जैसा कि नाम से पता चलता है, शेडो एडिशन के एक्सटीरियर में कुछ ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं जिनमें बीएमडब्ल्यू की सिग्नेचर किडनी शेप ग्रिल पर ग्लोसी ब्लैक ट्रीटमेंट शामिल है। इसके अलावा इसमें हाई-ग्लोस ब्लैक विंडो ग्राफिक्स, रूफ रेल्स और रियर टेलपाइप्स भी दिए गए हैं। एक्स3 न्यू वेरिएंट में ब्लू असेंट के साथ बीएमडब्ल्यू की लेजर लाइट हेडलाइट भी दी गई है।
शेडो एडिशन में सिल्वर फिनिश 19-इंच एम अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिनमें स्पोर्टी फील के लिए ब्लैक टच भी दिया गया है। बीएमडब्लू एक्स3 का यह स्पेशल एडिशन दो कलर ऑप्शनः ब्रूकलिन ग्रे और कार्बन ब्लैक में मिलेगा।
केबिन
शेडो एडिशन के केबिन में भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें ऑल-ब्लैक केबिन थीम और लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है, जिस पर कॉन्ट्रास्ट ब्लू स्टिचिंग मिलती है।
बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम स्पोर्ट में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर ड्राइवर डिस्प्ले, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सनब्लाइंड, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, हेड्स-अप डिस्प्ले, और 16-स्पीकर हार्मन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और 360 व्यू कैमरा के साथ ब्लाइंड स्पोट डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
एसेसरीज
ब्लैक एडिशन पैकेज |
कार्बन एडिशन पैकेज |
एम परफॉर्मेंस रियर स्पॉइलर |
कार्बन फाइबर गियर लिवर |
ब्लैक एम साइड स्ट्रिप |
कार्बन फाइबर स्कफ प्लेट |
ग्लोसी ब्लैक एम साइड लोगो |
इंजन और ट्रांसमिशन
एक्स3 एम स्पोर्ट शेडो एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला 2-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। एक्स3 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 7.9 सेकंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 213 किलोमीटर प्रति घंटा है।
कंपेरिजन
बीएमडब्ल्यू एक्स3 के डीजल वेरिएंट्स का मुकाबला ऑडी क्यू5 और मर्सिडीज-बेंज जीएलसी से है। इसे स्पोर्टी एक्स3 एम40आई वेरिएंट की कीमत 87.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी देखेंः बीएमडब्ल्यू एक्स3 ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful