महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की बुकिंग हुई शुरू, 26 मई से दी जाएगी डिलीवरी
प्रकाशित: मई 15, 2024 11:51 am । भानु । महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
- 609 Views
- Write a कमेंट
- महिंद्रा एक्सयूवी300 का ही फेसलिफ्ट वर्जन है एक्सयूवी 3एक्सओ
- 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक कराया जा सकता है इसे
- ऑल एलईडी लाइटिंग,नए अलॉय व्हील्स और अपडेटेड बंपर्स दिए गए हैं इसमें
- ड्युअल टोन थीम,फ्रैश स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल भी दिए गए हैं इसमें
- ड्युअल जोन एसी,एडीएएस और सेगमेंट फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है इसमें
- मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन के दिए गए हैं ऑप्शंस
- 7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस
महिंद्रा एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन एक्सयूवी 3एक्सओ का डेब्यू अप्रैल 2024 में हुआ था। लगभग पूरे भारत में इस एसयूवी का अपडेटेड मॉडल डीलरशिप्स पर पहुंचने लग गया है और 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। एक्सयूवी300 3एक्सओ में क्या कुछ है नया इस बारे में आप जानेंगे आगे:
एक्सटीरियर और इंटीरियर
एक्सयूवी300 के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ ज्यादा मॉर्डन दिखाई देती है जिसमें शार्प एलईडी हेडलाइट्स और सी शेप्ड एलईडी डीआरएल्स,ग्रिल में पियानो ब्लैक अप्लीक और दमदार डिजाइन का बंपर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है।
महिंद्रा की इस एंट्री लेवल एसयूवी में का केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम हो चुका है जिसमें ड्युअल टोन थीम,अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल और ड्युअल डिजिटल डिस्प्ले दी गई है।
फीचर्स
नई एक्सयूवी 3एक्सओ में पैनोरमिक सनरूफ (सेगमेंट-फर्स्ट), डुअल-जोन ऑटो एसी, डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए नई महिंद्रा एसयूवी में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंसोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल, रोल-ओवर मिटिगेशन, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, और लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
महिंद्रा ने इसे दो टर्बो-पेट्रोल और एक डीजल इंजन में पेश किया है, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टीजीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन) |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
112 पीएस |
130 पीएस |
117 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
250 एनएम |
300 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एएमटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
18.89 किलोमीटर प्रति लीटर/ 17.96 किलोमीटर प्रति लीटर |
18.2 किलोमीटर प्रति लीटर/ 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर |
|
इस एसयूवी में तीन ड्राइव मोड्स:जिप,जैप और जूम भी दिए गए हैं जो कि केवल पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल में ही मिलते हैं।
महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ कीमत एवं कंपेरिजन
महिंद्रा एक्स्यूवी 3एक्सओ कार की कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम) के बीच रखी गई है। इस प्राइस रेंज पर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से रहेगा। इसके अलावा यह अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को भी टक्कर देगी।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस