मारुति कार की प्राइस में 62,000 रुपये तक का होगा इजाफा, 8 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमत
मारुति ने एरीना और नेक्सा मॉडल दोनों की कीमत बढ़ाई है जिनमें ग्रैंड विटारा की प्राइस सबसे ज्यादा बढ़ी है
मारुति ने अपनी कुछ कार की प्राइस में इजाफा करने की घोषणा की है और इनकी नई कीमत 8 अप्रैल 2025 से लागू होंगी। कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि वह अपनी सभी कार की कीमत 4 प्रतिशत तक बढ़ाने की सोच रही है। मारुति ने कीमत में बढ़ोतरी की वजह लागत बढ़ना, और ऑपरेशनल खर्चे बढ़ना बताया था। यहां देखिए कौनसी मारुति कार की कितनी कीमत बढ़ेगी:
कीमत में बढ़ोतरी
मॉडल |
प्राइस बढ़ोतरी |
वर्तमान प्राइस |
ग्रैंड विटारा |
62,000 रुपये तक |
11.19 रुपये से 20 रुपये |
ईको |
22,500 रुपये तक |
5.44 रुपये से 6.70 रुपये |
वैगनआर |
14,000 रुपये तक |
5.65 रुपये से 7.36 रुपये |
अर्टिगा |
12,500 रुपये तक |
8.84 रुपये से 13.13 रुपये |
एक्सएल6 |
12,500 रुपये तक |
11.71 रुपये से 14.71 रुपये |
फ्रॉन्क्स |
2,500 रुपये तक |
7.52 रुपये से 12.88 रुपये |
जैसा कि ऊपर टेबल मं दिखाई दे रहा है ग्रैंड विटारा की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ रही है जो 50,000 रुपये से भी ज्यादा है। ईको की प्राइस में 20,000 रुपये से ज्यादा का इजाफा होगा।
मारुति ने अपनी बाकी कार की प्राइस बढ़ोतरी की लिस्ट जारी नहीं की है। कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि वह अपनी कारों की कीमत 4 प्रतिशत तक बढ़ाएगी।
यह भी पढ़ें: टाटा कर्व डार्क एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द होगी लॉन्च
मारुति कार पोर्टफोलियो
मारुति के लाइनअप में फिलहाल प्राइवेट कार ऑनर्स के लिए 17 गाड़ी के विकल्प मौजूद हैं जिनमें ऑल्टो के10, सेलेरियो, ब्रेजा, इग्निस, और इनविक्टो शामिल है। मारुति इन कार को दो चैनल: एरीना और नेक्सा (प्रीमियम कार) के जरिए बेच रही है। मारुति कार की कीमत 4.23 लाख रुपये से 29.22 लाख रुपये के बीच है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
यह भी देखें: मारुति ब्रेजा ऑन रोड प्राइस