• English
    • Login / Register

    हुंडई क्रेटा बनी मार्च 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

    प्रकाशित: अप्रैल 04, 2025 05:08 pm । स्तुति

    295 Views
    • Write a कमेंट

    हुंडई इंडिया ने घोषणा की है कि क्रेटा एसयूवी 18,059 यूनिट्स की बिक्री के साथ मार्च 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ क्रेटा कार वित्तीय वर्ष 2024-2025 के आखिरी क्वॉर्टर की टॉप सेलिंग एसयूवी कार भी रही है

    Hyundai Creta Becomes The Best-selling Car In March 2025

    • मार्च 2025 में हुंडई ने क्रेटा की 18,059 यूनिट्स बेचीं। 

    • इनमें रेगुलर क्रेटा और क्रेटा इलेक्ट्रिक दोनों के आंकड़े शामिल है।

    • 29 प्रतिशत और 71 प्रतिशत ग्राहकों ने क्रमशः रेगुलर क्रेटा और क्रेटा इलेक्ट्रिक के टॉप वेरिएंट को चुना। 

    • 69 प्रतिशत बिकने वाली क्रेटा पैनोरमिक सनरूफ से लैस थी। 

    हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग से क्रेटा की सेल्स भारत में काफी बढ़ गई है। मार्च 2025 में हुंडई क्रेटा की 18,059 यूनिट्स बिकीं जिसके चलते यह पिछले महीने की टॉप सेलिंग कार बन गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही में 52,898 यूनिट्स की बिक्री के साथ क्रेटा ने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार की लिस्ट में पहली पोजिशन हासिल की है।  

    इन सभी उपलब्धियों ने हुंडई क्रेटा को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनने में मदद की है। इस पीरियड के दौरान हुंडई इस एसयूवी कार की 1,94,971 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही। 

    कुछ रोमांचक आंकड़े  

    हुंडई ने क्रेटा एसयूवी से जुड़े कुछ रोमांचक आंकड़े साझा किए हैं जो इस प्रकार है :- 

    • 29 प्रतिशत ग्राहकों ने रेगुलर क्रेटा के टॉप वेरिएंट को चुना। 

    • 71 प्रतिशत ग्राहकों ने क्रेटा इलेक्ट्रिक के टॉप वेरिएंट को चुना। 

    • क्रेटा के सनरूफ से लैस वेरिएंट की डिमांड 69 प्रतिशत रही। 

    • 38 प्रतिशत बिकीं क्रेटा कारों में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर शामिल थे।  

    हुंडई क्रेटा से जुड़ी जानकारी 

    हुंडई क्रेटा भारत की सबसे पॉपुलर एसयूवी कार बनी हुई है। इस गाड़ी की डिजाइन एकदम क्लीन है और इसमें अपमार्केट केबिन दिया गया है। इसमें तीन इंजन ऑप्शन के साथ कई सारे काम के फीचर भी दिए गए हैं। यदि आप इस एसयूवी कार का स्पोर्टी वर्जन चाहते हैं तो हुंडई क्रेटा एन लाइन को चुन सकते हैं जिसमें अग्रेसिव डिजाइन दी गई है और ज्यादा एंगेजिंग ड्राइव एक्सपीरिएंस के लिए इसमें पावरट्रेन को मॉडिफाई भी किया गया है। 

    हुंडई क्रेटा एसयूवी में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।  

    पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360 डिग्री कैमरा के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।  

    हुंडई क्रेटा के साथ तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :-  

    पैरामीटर 

    1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल  

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर )

    115 पीएस 

    160 पीएस 

    116 पीएस 

    टॉर्क 

    144 एनएम 

    253 एनएम 

    250 एनएम 

    ट्रांसमिशन ऑप्शन 

    6-स्पीड एमटी/सीवीटी 

    6-स्पीड एमटी* / 7-स्पीड डीसीटी 

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

    *केवल हुंडई क्रेटा एन लाइन में मौजूद 

    क्रेटा इलेक्ट्रिक से जुड़ी जानकारी 

    हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भी एक अच्छा पैकेज है। स्टैंडर्ड क्रेटा से अलग दिखने के लिए इसकी डिजाइन को थोड़ा मॉडिफाई किया गया है। केबिन के अंदर इसमें कई हल्के फुल्के बदलाव भी किए गए हैं। क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ दो पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं।  

    स्टैंडर्ड क्रेटा में मिलने वाले फीचर के अलावा क्रेटा इलेक्ट्रिक में बॉस मोड के साथ पावर्ड को-ड्राइवर सीट, डिजिटल की और ड्राइवर सीट के लिए एक मेमोरी फंक्शन दिया गया है। इसमें व्हीकल-2-लोड (वी2एल) फीचर भी दिया गया है जो बैटरी पैक के जरिए कई स्मॉल अप्लायंस को चार्ज करने में मदद करता है। 

    यह भी पढ़ें :  हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (ओ) वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, इन 10 तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

    हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं जिनकी डिटेल कुछ इस प्रकार है :- 

    पैरामीटर 

    हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 

    हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्ग रेंज 

    पावर 

    135 पीएस 

    171 पीएस 

    टॉर्क 

    200 एनएम 

    200 एनएम 

    बैटरी पैक 

    42 केडब्ल्यूएच 

    51.4  केडब्ल्यूएच 

    सर्टिफाइड रेंज 

    390 किलोमीटर 

    473 किलोमीटर 

    प्राइस व कंपेरिजन 

    हुंडई क्रेटा एसयूवी की कीमत 11.11 लाख रुपये से 20.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, क्रेटा एन लाइन की कीमतों समेत) के बीच है। इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट और टोयोटा हाइराइडर से है।

    वहीं, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 17.99 लाख रुपये से 24.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला महिंद्रा बीई 6, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से है।

    was this article helpful ?

    हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience