हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (ओ) वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, इन 10 तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
प्रकाशित: अप्रैल 05, 2025 11:01 am । स्तुति
- Write a कमेंट
स्मार्ट (ओ) वेरिएंट में ऑल-एलईडी लाइट और प्रीमियम लुक्स वाला केबिन दिया गया है और यह क्रेटा इलेक्ट्रिक का इकलौता वेरिएंट है जिसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं
हुंडई क्रेटा इलेक्टिक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया गया था। यह इलेक्ट्रिक कार पांच वेरिएंट: एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट (ओ), प्रीमियम और एक्सीलेंस में उपलब्ध है। रेगुलर क्रेटा की तरह इस गाड़ी के सभी वेरिएंट फीचर लोडेड हैं। हाल ही में क्रेटा इलेक्ट्रिक के मिड-वेरिएंट स्मार्ट (ओ) की कुछ तस्वीरें हमारे हाथ लगी हैं तो कैसा दिखता है यह वेरिएंट जानेंगे इसके बारे में आगे:
आगे की डिजाइन
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (ओ) वेरिएंट में क्रेटा और क्रेटा एन लाइन वाले कई सारे डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं। इसमें ड्यूल-पॉड मल्टी-रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलाइट, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल्स और ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ ब्लेंक ऑफ ग्रिल दी गई है।
इसमें फ्रंट बंपर पर एक्टिव एयर फ्लैप्स के साथ मल्टीपल एयर इंटेक फ्लैप्स और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। आगे की तरफ इसमें चार्जिंग फ्लैप भी दिया गया है।
साइड
क्रेटा इलेक्ट्रिक के स्मार्ट (ओ) वेरिएंट में 17-इंच ड्यूल टोन एरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें निचले हिस्से पर मैट ब्लैक फिनिश और डोर के नीचे की तरफ सिल्वर ट्रिम दी गई है।
इसमें इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स दिए गए हैं जिस पर ब्लैक फिनिश मिलती है। इसमें टर्न इंडिकेटर के साथ बॉडी-कलर्ड आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स) और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं।
पीछे की डिजाइन
पीछे की तरफ इसमें क्रेटा रेगुलर मॉडल की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है। इसमें रियर वाइपर और वॉशर और रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी दिया गया है जिसे देख कर लगता है कि यह इसका टॉप वेरिएंट है।
इसमें बंपर पर ग्लॉस ब्लैक कलर के पिक्सेलेटेड एलिमेंट दिए गए हैं और फ्रंट बंपर की तरह इसमें सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है। रेगुलर क्रेटा के मुकाबले इसमें टेलगेट पर रग्ड ब्लैक स्ट्रिप दी गई है जिसके दोनों साइड पर रिफ्लेक्टर मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : 15 लाख रुपये के बजट में लेना चाहते हैं तीन रो सीटिंग वाली कार तो ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन
इंटीरियर
क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (ओ) वेरिएंट के केबिन की डिजाइन रेगुलर क्रेटा के जैसी है। फर्क केवल इतना है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक में केबिन के अंदर ड्यूल-टोन ग्रे और नेवी ब्लू कलर थीम दी गई है।
इसमें डैशबोर्ड पर चार डॉट (यानि मोर्स कोड में एच) के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-स्क्रीन सेटअप और एसी वेंट्स पर ग्लॉस ब्लैक सराउंड दिया गया है।
स्मार्ट (ओ) वेरिएंट के लोअर सेंटर कंसोल में दो कपहोल्डर, टेरेन मोड को सिलेक्ट करने के लिए रोटरी डायल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। ड्राइव सिलेक्टर स्टॉक को इसमें स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ पोजिशन किया गया है।


इस वेरिएंट में फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री को ड्यूल टोन कलर में दिया गया है जो इसकी केबिन थीम के साथ काफी जचती है। रियर मिडल पैसेंजर सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर इसमें एडजस्टेबल हेडस्ट की सुविधा दी गई है।
क्रेटा इलेक्ट्रिक के केवल फुल लोडेड एक्सीलेंस वेरिएंट में लैदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
फीचर व सेफ्टी
स्मार्ट (ओ) वेरिएंट क्रेटा इलेक्ट्रिक के लाइनअप का सबसे सस्ता वेरिएंट है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिया गया है। इस गाड़ी में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए), 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन ऑटो एसी और 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। यदि आप बोस साउंड सिस्टम और वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट जैस ज्यादा प्रीमियम फीचर चाहते हैं तो इसका टॉप वेरिएंट चुन सकते हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा दिए गए हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर और लेवल-2 एडवांस डाइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर नहीं दिए गए हैं, जो केवल इसके टॉप वेरिएंट में मिलते हैं।
बैटरी पैक व इलेक्ट्रिक मोटर
क्रेटा इलेक्ट्रिक का स्मार्ट (ओ) वेरिएंट इकलौता वेरिएंट है जिसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:
बैटरी पैक |
42 केडब्ल्यूएच |
51.4 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
पावर |
135 पीएस |
171 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
200 एनएम |
एआरएआई सर्टिफाइड रेंज |
390 किलोमीटर |
473 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
प्राइस व कंपेरिजन
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्मार्ट (ओ) वेरिएंट की कीमत 19.50 लाख रुपये से 21.50 लाख रुपये के बीच है। ग्राहक 15,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करके ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर थीम चुन सकते हैं। क्रेटा इलेक्ट्रिक के बाकी वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये से 23.50 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा बीई 6, टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी से है। इसका कंपेरिजन अपकमिंग मारुति ई विटारा एसयूवी से भी रहेगा।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।