Login or Register for best CarDekho experience
Login

फेसलिफ्ट मारुति बलेनो के टीज़र में दिखी नए एलईडी टेललैंप्स की झलक, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: फरवरी 09, 2022 07:16 pm | स्तुति | मारुति बलेनो

  • इसमें नए एलईडी टेललैंप्स, हेडलैंप्स और डीआरएल्स दी गई है।
  • 2022 बलेनो के नए इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग और सेगमेंट फर्स्ट हेडअप डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • इसमें मारुति के 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन का लेटेस्ट वर्जन आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ दिया जाएगा।
  • इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

मारुति ने फेसलिफ्ट बलेनो का नया टीजर जारी किया है। इस बार कंपनी ने इसकी अपडेटेड टेललैंप डिज़ाइन की झलक दिखाई है। टीज़र में नए एलईडी हेडलैंप्स और पॉप-अप हेडअप डिस्प्ले फीचर भी देखने को मिला है। इस गाड़ी का मास प्रोडक्शन और बुकिंग फिलहाल जारी है।

इस हैचबैक की नई तस्वीरों में तीन एलिमेंट्स के साथ नए एलईडी टेललैंप्स और मल्टी रिफ्लेक्टर रिवर्स लैंप देखे जा सकते हैं। नई बलेनो के टीजर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और तीन अलग-अलग एलईडी एलिमेंट भी देखें जा सकते हैं जो डीआरएल्स की तरह नज़र आ रहे हैं। इसमें नई ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं जिसके चलते इसकी एक्सटीरियर प्रोफाइल एकदम नई लगती है।

मारुति ने 2022 बलेनो में दिए जाने वाले सेगमेंट फर्स्ट हेडअप डिस्प्ले फीचर की झलक भी तस्वीरों में दिखाई है। इसके हेडअप डिस्प्ले को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ऊपर की तरफ पोज़िशन किया जाएगा। यह कार की करेंट स्पीड, क्लॉक, ड्राइव मोड (ऑटोमेटिक वेरिएंट में), टैकोमीटर और माइलेज की जानकारी को दिखाने में सक्षम है।

2022 मारुति बलेनो में नए डिज़ाइन का केबिन भी देखने को मिलेगा। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर, नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और स्विच, स्विच फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और उभरा हुआ इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

मारुति ने कन्फर्म किया है कि नई बलेनो में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (लेटेस्ट वर्जन) आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ दिया जाएगा। अनुमान है कि इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। बाद में कंपनी इसका ऑप्शनल सीएनजी वर्जन भी उतार सकती है।

यह भी पढ़ें : मारुति की अपकमिंग मिड साइज एसयूवी कार में मिल सकती हैं ये 5 खूबियां, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

भारत में नई मारुति बलेनो की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में मारुति बलेनो की कीमत 6.14 लाख से 9.66 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में बलेनो का मुकाबला हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज, होंडा जैज़ और फोक्सवैगन पोलो से है।

यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2306 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत