• English
  • Login / Register

मारुति स्विफ्ट सीएनजी वीएक्सआई (ओ) फोटो गैलरी: जानिए इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2024 10:17 am । सोनूमारुति स्विफ्ट

  • 227 Views
  • Write a कमेंट

स्विफ्ट सीएनजी के वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में हेलोजन हेडलाइट, कवर के साथ 14-इंच स्टील व्हील, और 7-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर दिए गए हैं

Maruti Swift Vxi (O) CNG variant explained in images

हाल ही में मारुति स्विफ्ट को सीएनजी पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया गया है। इसे तीन वेरिएंट्स: वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ) और जेडएक्सआई में पेश किया गया है। स्विफ्ट सीएनजी की कीमत 8.20 लाख रुपये से शुरू होती है। अब हमें इसके वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट को नजदीक से देखने का मौका मिला, तो इस वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर

Maruti Swift Vxi (O) CNG front

स्विफ्ट सीएनजी वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में हेलोजन हेडलाइट दी गई है, और इसमें डीआरएल या फॉग लैंप्स का अभाव है।

Maruti Swift Vxi (O) CNG side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में बॉडी-कलर ओआरवीएम दिए गए हैं जिन पर टर्न इंडिकेटर फिट किए गए हैं। इसके डोर हैंडल भी बॉडी कलर में है और ड्राइवर साइड हैंडल पर रिक्वेस्ट सेंसर दिया गया है। इस वेरिएंट में फुल कवर के साथ 14-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। इसमें पीछे की तरफ दाएं फेंडर पर सीएनजी भरने के लिए कैप दी गई है, जबकि पेट्रोल के लिए बाएं फेंडर पर फ्यूल लिड दी गई है। इसके ए, बी और सी पिलर ब्लैक कलर में है, जबकि रूफ एक्सटीरियर वाले बॉडी कलर में है।

Maruti Swift Vxi (O) CNG rear

पीछे की तरफ इसमें बंपर पर पार्किंग सेंसर और दो रिफ्लेक्टर दिए गए हैं। स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) सीएनजी में एलईडी टेल लाइट और रियर डिफॉगर दिया गया है, लेकिन इस वेरिएंट में रियर वाइपर और वाशर का अभाव है जो इससे अगले जेडएक्सआई वेरिएंट से मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: मारुति स्विफ्ट सीएनजी vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी: कौनसी कार खरीदें?

केबिन और फीचर

Maruti Swift Vxi (O) CNG gets a 7-inch touchscreen

स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) सीएनजी में ब्लैक केबिन थीम और ब्लैक फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसकी आगे वाली सीट पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है, जबकि पीछे वाली सीट पर फिक्स्ड हेडरेस्ट मिलता है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर टचस्क्रीन के लिए कंट्रोल्स दिए गए हैं, लेकिन वीएक्सआई (ओ) में क्रूज कंट्रोल कंट्रोल का अभाव है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) सीएनजी में 7-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और मैनुअल एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) सीएनजी की फीचर लिस्ट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, और आगे की तरफ दो यूएसबी ए-टाइप पोर्ट्स जैसे फीचर्स भी शामिल है। हालांकि इसमें पीछे वाले पैसेंजर के लिए अलग से यूएसबी पोर्ट्स और एसी वेंट्स नहीं दिए गए हैं।

बूट

Maruti Swift Vxi (O) CNG gets a 55-litre single CNG tank

स्विफ्ट सीएनजी में 55 लीटर का एक बड़ा सीएनजी टैंक दिया गया है जो इसके पूरे बूट स्पेस को कवर कर लेता है, वहीं स्विफ्ट पेट्रोल का बूट स्पेस 265 लीटर है। सीएनजी वेरिएंट में स्पेयर व्हील नहीं दिया गया है, बल्कि इसकी जगह इसमें टायर रिपेयर किट दी गई है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट vs पुरानी स्विफ्ट: परफॉर्मेंस कंपेरिजन

इंजन और गियरबॉक्स

मारुति स्विफ्ट सीएनजी में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में चल सकता है। पेट्रोल मोड में इसका पावर आउटपुट 82 पीएस और 112 एनएम है, वहीं सीएनजी मोड का पावर आउटपुट 70 पीएस और 102 एनएम है। पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, वहीं सीएनजी वेरिएंट्स में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपेरिजन

मारुति स्विफ्ट सीएनजी का सीधा मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी से है। इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के सीएनजी वेरिएंट्स से भी है।

यह भी देखें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience