मारुति स्विफ्ट सीएनजी वीएक्सआई (ओ) फोटो गैलरी: जानिए इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास
प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2024 10:17 am । सोनू । मारुति स्विफ्ट
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
स्विफ्ट सीएनजी के वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में हेलोजन हेडलाइट, कवर के साथ 14-इंच स्टील व्हील, और 7-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर दिए गए हैं
हाल ही में मारुति स्विफ्ट को सीएनजी पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया गया है। इसे तीन वेरिएंट्स: वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ) और जेडएक्सआई में पेश किया गया है। स्विफ्ट सीएनजी की कीमत 8.20 लाख रुपये से शुरू होती है। अब हमें इसके वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट को नजदीक से देखने का मौका मिला, तो इस वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है जानेंगे आगे:
एक्सटीरियर
स्विफ्ट सीएनजी वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में हेलोजन हेडलाइट दी गई है, और इसमें डीआरएल या फॉग लैंप्स का अभाव है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में बॉडी-कलर ओआरवीएम दिए गए हैं जिन पर टर्न इंडिकेटर फिट किए गए हैं। इसके डोर हैंडल भी बॉडी कलर में है और ड्राइवर साइड हैंडल पर रिक्वेस्ट सेंसर दिया गया है। इस वेरिएंट में फुल कवर के साथ 14-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। इसमें पीछे की तरफ दाएं फेंडर पर सीएनजी भरने के लिए कैप दी गई है, जबकि पेट्रोल के लिए बाएं फेंडर पर फ्यूल लिड दी गई है। इसके ए, बी और सी पिलर ब्लैक कलर में है, जबकि रूफ एक्सटीरियर वाले बॉडी कलर में है।
पीछे की तरफ इसमें बंपर पर पार्किंग सेंसर और दो रिफ्लेक्टर दिए गए हैं। स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) सीएनजी में एलईडी टेल लाइट और रियर डिफॉगर दिया गया है, लेकिन इस वेरिएंट में रियर वाइपर और वाशर का अभाव है जो इससे अगले जेडएक्सआई वेरिएंट से मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति स्विफ्ट सीएनजी vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी: कौनसी कार खरीदें?
केबिन और फीचर
स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) सीएनजी में ब्लैक केबिन थीम और ब्लैक फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसकी आगे वाली सीट पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है, जबकि पीछे वाली सीट पर फिक्स्ड हेडरेस्ट मिलता है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर टचस्क्रीन के लिए कंट्रोल्स दिए गए हैं, लेकिन वीएक्सआई (ओ) में क्रूज कंट्रोल कंट्रोल का अभाव है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) सीएनजी में 7-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और मैनुअल एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) सीएनजी की फीचर लिस्ट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, और आगे की तरफ दो यूएसबी ए-टाइप पोर्ट्स जैसे फीचर्स भी शामिल है। हालांकि इसमें पीछे वाले पैसेंजर के लिए अलग से यूएसबी पोर्ट्स और एसी वेंट्स नहीं दिए गए हैं।
बूट
स्विफ्ट सीएनजी में 55 लीटर का एक बड़ा सीएनजी टैंक दिया गया है जो इसके पूरे बूट स्पेस को कवर कर लेता है, वहीं स्विफ्ट पेट्रोल का बूट स्पेस 265 लीटर है। सीएनजी वेरिएंट में स्पेयर व्हील नहीं दिया गया है, बल्कि इसकी जगह इसमें टायर रिपेयर किट दी गई है।
यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट vs पुरानी स्विफ्ट: परफॉर्मेंस कंपेरिजन
इंजन और गियरबॉक्स
मारुति स्विफ्ट सीएनजी में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में चल सकता है। पेट्रोल मोड में इसका पावर आउटपुट 82 पीएस और 112 एनएम है, वहीं सीएनजी मोड का पावर आउटपुट 70 पीएस और 102 एनएम है। पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, वहीं सीएनजी वेरिएंट्स में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
कंपेरिजन
मारुति स्विफ्ट सीएनजी का सीधा मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी से है। इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के सीएनजी वेरिएंट्स से भी है।
यह भी देखें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस