• English
  • Login / Register

मारुति स्विफ्ट सीएनजी vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी: कौनसी कार खरीदें?

संशोधित: सितंबर 14, 2024 11:24 am | सोनू | मारुति स्विफ्ट

  • 6.3K Views
  • Write a कमेंट

दोनों हैचबैक कार में मिड वेरिएंट्स से सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है, लेकिन इनमें से केवल एक में उपयोग करने योग्य बूट स्पेस दिया गया है

Maruti Swift CNG vs Hyundai Grand i10 Nios CNG: Specifications Compared

मारुति स्विफ्ट न्यू मॉडल को मई 2024 में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इसका सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओसc है, और इसमें भी सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। दोनों हैचबैक कार में सीएनजी किट मिड वेरिएंट्स से दी गई है। अगर इन दोनों सीएनजी कार में से किसी एक को लेने की सोच रहे हैं और यह निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि किसे चुना जाए, तो आपके फैसले को आसान करने के लिए हमनें इन दोनों का स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर कंपेरिजन किया है जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

प्राइस

मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

वेरिएंट

एक्स-शोरूम प्राइस

वेरिएंट

एक्स-शोरूम प्राइस

वीएक्सआई सीएनजी

8.20 लाख रुपये

मैग्ना सीएनजी डुओ

7.75 लाख रुपये

वीएक्सआई (ओ) सीएनजी

8.47 लाख रुपये

स्पोर्ट्ज सीएनजी डुओ

8.30 लाख रुपये

जेडएक्सआई सीएनजी

9.20 लाख रुपये

-

-

दोनों सीएनजी कार की प्राइस में बड़ा अंतर है, और इनके टॉप मॉडल की कीमत में अंतर करीब एक लाख रुपये का है।

यह भी पढ़ें: मारुति एरीना कार डिस्काउंट ऑफर: ऑल्टो के10, एस प्रेसो, वैगन-आर, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर और ब्रेजा जैसी कारों पर 62,100 रुपये तक की बचत का मौका

मारुति ने स्विफ्ट कार के बेस मॉडल एलएक्सआई और टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस को छोड़कर सभी वेरिएंट्स में सीएनजी किट का ऑप्शन दिया है, वहीं ग्रैंड आई 10 निओस में दो मिड वेरिएंट में सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है। हुंडई की सीएनजी कार में दो सीएनजी सिलेंडर दिए गए हैं जिससे इसमें उपयोग करने योग्य बूट स्पेस मिलता है।

पावरट्रेन

2024 Maruti Swift Engine

स्पेसिफिकेशन

मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल + सीएनजी

1.2-लीटर पेट्रोल + सीएनजी

पावर

69 पीएस

69 पीएस

टॉर्क

102 एनएम

95 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल

माइलेज

32.84 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

-

दोनों सीएनजी हैचबैक का पावर आउटपुट एक समान है, लेकिन स्विफ्ट सीएनजी का टॉर्क आउटपुट ज्यादा है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस दोनों में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, और इनके सीएनजी वर्जन में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलता है।

फीचर

Hyundai Grand i10 Nios 8-inch Touchscreen

यहां हमने दोनों सीएनजी कार के टॉप मॉडल के फीचर का कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में जानेंगे आगे:

फीचर

मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

एक्सटीरियर

  • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लैंप

  • 15-इंच अलॉय व्हील

  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम

  • बॉडी कलर्ड बंपर

  • बॉडी कलर्ड डोर हैंडल

  • ऑटो-प्रोजेक्टर हेडलैंप

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लैंप

  • स्टाइलिश कवर के साथ 15 इंच स्टील व्हील

  • रूफ रेल

  • शार्क फिन एंटीना

  • बॉडी कलर ओआरवीएम

  • बॉडी कलर बंपर

  • बॉडी कलर डोर हैंडल

इंटीरियर

  • ऑल-ब्लैक केबिन थीम

  • गियर नॉब के लिए पियानो ब्लैक फिनिश

  • फैब्रिक सीटें

  • डुअल-टोन केबिन थीम

  • क्रोम प्लेटेड गियर नॉब

  • फैब्रिक सीटें

  • फुटवेल लाइटिंग

इंफोटेनमेंट

  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • वॉयस असिस्टेंट

  • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • वॉयस असिस्टेंट

कंफर्ट

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • फ्रंट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • रियर वेंट्स के साथ मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • फ्रंट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • हिल-होल्ड असिस्ट

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • हिल-स्टार्ट असिस्ट

  • रियरव्यू कैमरा

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • दोनों हैचबैक कार की फीचर लिस्ट काफी अच्छी है और इनमें करीब-करीब एक जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि स्विफ्ट सीएनजी में बेहतर लाइटिंग और अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि ग्रैंड आई10 निओस सेफ्टी फीचर के मामले में आगे है।

  • इंफोटेनमेंट सिस्टम की बात करें तो स्विफ्ट में छोटी स्क्रीन दी गई है, लेकिन यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

  • कंफर्ट फीचर के मामले में स्विफ्ट गाड़ी थोड़ी आगे है, हालांकि इसके लिए आपको 90,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगी। इस प्राइस रेंज में ग्रैंड आई10 निओस की फीचर लिस्ट अच्छी है।

कौनसी सीएनजी कार खरीदें?

दोनों में से किसी एक सीएनजी कार को लेने का फैसला करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि दोनों के पावरट्रेन और फीचर एक समान है। तो यहां हम दोनों के बारे में बता रहे हैं।

2024 Maruti Swift

अगर आप प्रीमियम एक्सटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स के साथ अच्छे फीचर वाली कार लेना चाहते हैं तो मारुति स्विफ्ट सीएनजी सही रहेगी। इसमें आपको वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर के साथ अच्छे खासे सेफ्टी फीचर मिलते हैं। चूंकि यह एक नया मॉडल है, इसलिए यह रोड पर अलग भी नजर आएगी। स्विफ्ट कार का टॉर्क भी ज्यादा है और इसमें 33 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज का फायदा भी मिलता है।

Hyundai Grand i10 Nios

अगर आपका बजट सीमित है और आप फीचर से ज्यादा प्रैक्टिकैलिटी को अहमियत देते हैं तो हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी लेना सही रहेगा। इसमें ड्यूल सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे आप इसके बूट स्पेस में काफी सारा सामान रख सकते हैं। साथ ही इसका पावर आउटपुट भी स्विफ्ट के बराबर है और कीमत उससे कम है। इसके अलावा इसमें सुरक्षा के लिए ज्यादा सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स? जानिए यहां

आप मारुति स्विफ्ट सीएनजी और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी में से कौनसी सीएनजी कार खरीदेंगे? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sahil arora
Sep 14, 2024, 1:16:44 AM

There is lot of price difference in both. Grand I10 nios is better value for money.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    • Kia Syros
      Kia Syros
      Rs.6 लाखसंभावित कीमत
      संभावित लॉन्च : मार, 2025
    • बीवाईडी सीगल
      बीवाईडी सीगल
      Rs.10 लाखसंभावित कीमत
      संभावित लॉन्च : जनव, 2025
    • एमजी 3
      एमजी 3
      Rs.6 लाखसंभावित कीमत
      संभावित लॉन्च : फरव, 2025
    • लेक्सस एलबीएक्स
      लेक्सस एलबीएक्स
      Rs.45 लाखसंभावित कीमत
      संभावित लॉन्च : दिस, 2024
    • निसान लीफ
      निसान लीफ
      Rs.30 लाखसंभावित कीमत
      संभावित लॉन्च : फरव, 2025
    ×
    We need your सिटी to customize your experience