• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्ट सीएनजी भारत में हुई लॉन्च,कीमत 8.20 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 12, 2024 02:36 pm । भानुमारुति स्विफ्ट

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

2024 Maruti Swift CNG launched

  • मारुति ने मई 2024 में केवल स्विफ्ट के पेट्रोल मॉडल को ही किया था लॉन्च
  • 8.20 लाख रुपये से लेकर 9.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है इसकी कीमत 
  • 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है सीएनजी वेरिएंट्स में जिसका पावर और टॉर्क आउटपुट है क्रमश: 60 पीएस और 102 एनएम
  • 7 इंच टचस्क्रीन,ऑटोमैटिक एसी और 6 एयरबैग्स दिए गए हैं स्विफ्ट सीएनजी में 
  • ​6.49 लाख रुपये से लेकर 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है​ स्विफ्ट के रेगुलर मॉडल की कीमत 

मई 2024 में भारत में ​मारुति स्विफ्ट का जनरेशन 4 मॉडल लॉन्च हुआ था जिसके साथ सीएनजी का ऑप्शन मौजूद नहीं था। अब मारुति ने इसके सीएनजी वेरिएंट्स को भी लॉन्च कर दिया है। इसके ऑप्शनल सीएनजी किट तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनकी कीमत इस प्रकार से है:

वेरिएंट

रेगुलर मॉडल की कीमत

सीएनजी कीमत

कीमत में अंतर

वीएक्सआई

7.30 लाख रुपये

8.20 लाख रुपये

+ 90,000

वीएक्सआई (ऑप्शनल)

7.57 लाख रुपये

8.47 लाख रुपये

+ 90,000

जेडएक्सआई

8.30 लाख रुपये

9.20 लाख रुपये

+ 90,000

पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत 90,000 रुपये ज्यादा है। 

स्विफ्ट सीएनजी इंजन और गियरबॉक्स डीटेल्स

मारुति स्विफ्ट सीएनजी वेरिएंट्स के साथ दिए गए इंजन गियरबॉक्स ऑप्शंस इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

स्विफ्ट सीएनजी

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल सीएनजी

पावर

69 पीएस

टॉर्क

102 एनए

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

क्लेम्ड माइलेज

32.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

​मारुति स्विफ्ट के रेगुलर मॉडल मे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। 

स्विफ्ट सीएनजी फीचर्स

2024 Maruti Swift 7-inch touchscreen

मैकेनिकल पार्ट पर हुए बदलाव के अलावा स्विफ्ट सीएनजी में और कोई बदलाव नहीं हुआ है और इसमें वो सब फीचर्स दिए गए हैं जिन वेरिएंट्स पर ये बेस्ड है। इनमें 7 इंच टचस्क्रीन,रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी शामिल है। 

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनि​क स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

मारुति स्विफ्ट कीमत और कॉम्पिटशन

मारुति स्विफ्ट सीएनजी मॉडल का सीधा मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी से है। हुंडई की इस हैचबैक के अलावा मारुति स्विफ्ट के कॉम्पिटशन में टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के सीएनजी वेरिएंट्स भी मौजूद है। 

was this article helpful ?

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience