Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति सुजुकी करेगी नेक्सा डीलरशिप का विस्तार, छोटे शहरों में भी खोलेगी शो-रूम

संशोधित: जून 03, 2019 12:04 pm | भानु | मारुति बलेनो 2015-2022

वर्तमान में मारुति सुजुकी अपनी प्रीमियम कारें नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेच रही है। देश के कुछ विकसित शहरों में नेक्सा के 350 डील​रशिप मौजूद हैं। जानकारी मिली है कि अब ये ब्रांड जल्द ही अपना विस्तार करते हुए अपनी पहुंच छोटे शहरों और गांवो में भी बढ़ाएगा। इससे छोटे शहरों और गांव में रहने वाले ग्राहकों को नेक्सा डीलरशिप के जरिए कार खरीदने का प्रीमियम अनुभव प्राप्त होगा। हालांकि इन डीलरशिप पर रेग्युलर शोरूम के मुकाबले डिस्प्ले के लिए केवल दो ही कारें उपलब्ध होंगी मगर प्रीमियम अनुभव देने में कंपनी कोई कमी नहीं रखेगी।

पहली नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप का उद्घाटन साल 2015 में हुआ था। इसके बाद से ब्रांड 350 से अधिक डीलरशिप खोलने में सफल रहा है। हाल ही में मारुति ने साल 2020 से पहले 400 के करीब नेक्सा डीलरशिप खोलने की योजना का खुलासा किया था। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या मारुति इन दूरस्थ स्थानों में नेक्सा सर्विस सेंटर भी खोलती है कि नहीं।


नेक्सा डीलरशिप के जरिए मारुति इग्निस, सियाज, बलेनो जैसी महंगी और पी्रमियम कारें बेच रही है। वर्तमान में मारूति की एस-क्रॉस 11.48 लाख रुपये की कीमत के साथ सबसे महंगी कार है। नेक्सा कारों के लाइनअप में सबसे किफायती दामों पर उपलब्ध कार इग्निस है जो 4.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: ग्लोबल एनकैप ने किया मारुति सुजुकी इग्निस का क्रैश टेस्ट, मिली स्विफ्ट से ज्यादा सेफ्टी रेटिंग

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 234 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत