• English
  • Login / Register

मारुति ने जयपुर, इंदौर, मेंगलुरु और मैसूर में भी शुरू की सब्सक्रिप्शन सर्विस,कुल 19 शहरों में शुरू हो चुका है ये प्लान

संशोधित: जून 28, 2021 07:22 pm | भानु | मारुति वैगन आर 2013-2022

  • 628 Views
  • Write a कमेंट

  • अब ये सुविधा जयपुर, इंदौर, मेंगलुरु और मैसूर में भी की गई शुरू
  • ओरिक्स ऑटो,एएलडी ऑटोमोटिव्स और माइल्स ऑटोमोबाइल के साथ कार स​ब्सक्रिप्शन सर्विस देगी मारुति
  • ऑल्टो,एस-प्रेसो,सिलेरियो और ईको को छोड़कर बाकी सभी नेक्सा और अरीना मॉडल्स सब्सक्रिप्शन बेस पर रहेंगे उपलब्ध
  • व्हाइट और ब्लैक कलर की नंबर प्लेट दी जाएंगी इन कारों में 

मारुति ने देश के चार अन्य शहरों में भी अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर दी है। इन शहरों में,जयपुर,इंदौर,मेंगलुरू और मैसुर शामिल हैं। अब देश के 19 शहरों में मारुति सब्क्रिप्शन सर्विस शुरू हो चुकी है। इन नए शहरों में ग्राहकों को ओरिक्स ऑटो,एएलडी ऑटोमोटिव्स और माइल्स ऑटोमोबाइल ये सर्विस मुहैया कराएगी। 

मारुति सुजुकी ने सब्सक्रिप्शन सर्विस जुलाई 2020 में देश के केवल दो शहरों: गुरूग्राम और बेंगलुरू में शुरू की थी जिसके बाद ये सर्विस कुछ अन्य शहरों में भी शुरू की गई। इसमें ग्राहक ऑल्टो,एस प्रेसो,सिलेरियो और ईको को छोड़कर बाकी सभी नेक्सा और अरीना मॉडल्स सब्सक्रिप्शन बेस पर ले सकते हैं जिसमें उन्हें कई सारे सब्सक्रिपन पीरियड की चॉइस दी जाती है और उन्हें हर महीने एक तय राशि चुकानी होती है। इस मासिक चार्ज में यूसेज चार्ज,रजिस्ट्रेशन चार्ज,मेंटेनेंस,इंश्योरेंस और व्हीकल के यूसेज से संबंधित अन्य चार्ज शामिल हैं।

मारुति की इस सब्सक्रिप्शन सर्विस में कारों पर या तो व्हाइट कलर की नंबर प्लेट या फिर ब्लैक नंबर प्लेट दी जाती है जिनमें निम्न ऑप्शंस शामिल होते हैं जो इस प्रकार से हैं:

फीचर

व्हाइट नंबर प्लेट

ब्लैक नंबर प्लेट

रजिस्ट्रेशन

कस्टमर के नाम पर

सब्सक्रिप्शन पार्टनर के नाम पर

अवधि

12, 24, 36, 48 महीने

12, 18, 24, 30, 36, 42, या 48 महीने

एनुअल किलोमीटर ऑप्शंस

10,000किलोमीटर, 15,000किलोमीटर, 20,000किलोमीटर, या 25,000किलोमीटर

10,000किलोमीटर, 15,000किलोमीटर, 18,000किलोमीटर, या 25,000किलोमीटर

यह भी पढ़ें:नई मारुति सेलेरियो का डिजाइन हुआ लीक, सितंबर तक लॉन्च हो सकती है ये कार

व्हाइट और ब्लैक कलर की नंबर प्लेट में केवल इतना फर्क है कि व्हाइट नंबर प्लेट वाली कार ग्राहक के नाम पर रजिस्टर्ड होती है जबकि ब्लैक नंबर प्लेट सब्सक्रिप्शन पार्टनर के नाम पर ​रजिस्टर्ड होती है। ब्लैक नंबर प्लेट वाले व्हीकल्स से एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने या फिर किसी स्पेशल जोन में जाने के लिए एडिशनल एंट्री चार्ज लिए जाते हैं।

एक बार लीज अवधि खत्म होने पर ग्राहक को कोई दूसरी नई कार चुनने का ऑप्शन भी दिया जाता है,या फिर वो अपनी ओर से सब्क्राइब की गई कार भी खरीद सकता है। कस्टमर जब भी चाहे अपना सब्सक्रिप्शन प्लान कैंसिल भी करा सकता है। यहां क्लिक कर देखें मारुति के मॉडल वाइज सब्सक्रिप्शन प्लान। 

was this article helpful ?

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience