मारुति की ऑनलाइन फाइनेंस सर्विस का एक लाख से ज्यादा ग्राहकों को मिला फायदा, अब तक 6500 करोड़ रुपये का दिया लोन
संशोधित: नवंबर 08, 2021 07:58 pm | सोनू
- 1028 व्यूज़
- Write a कमेंट
मारुति सुजुकी की ऑनलाइन फाइनेंस सर्विस का फायदा एक साल से कम समय में एक लाख से ज्यादा ग्राहकों ने लिया है। कंपनी इन कस्टमर्स को अब तक कुल 6500 करोड़ रुपये का लोन मुहैया करा चुकी है। कंपनी के अनुसार उसने कार खरीदने की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए अपने 26 में से 24 टचपॉइंट को भी डिजिटल कर दिया है।
एक लाख से ज्यादा ग्राहकों को सर्विस पसंद करने की ये वजह हो सकती है:-
- रियल टाइम लोन ट्रेकिंग फेसिलिटी
- क्रेडिट स्कोर बेस्ड इंटरेस्ट रेट
- कई फाइनेंस कंपनियों द्वारा प्री-अप्रुव्ड और कस्टम जनरेटेड लोन ऑफर्स
- ऑनलाइन डॉक्यूमेंट शेयरिंग, और
- ऑप्शनल को-एप्लिकेशन फाइनेंसिंग
यह भी पढ़ें : 2022 मारुति बलेनो फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, देखिए पहले से कितनी बदली ये कार
मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस सर्विस एरिना और नेक्सा दोनों कस्टमर्स के लिए है। कंपनी के अनुसार इस प्लेटफार्म पर लॉन्च से लेकर अब तक 34 लाख से ज्यादा कस्टमर्स विजिट कर चुके हैं। मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को फाइनेंस मुहैया कराने के लिए 16 फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से करार किया हुआ है, जिनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, चोलामंडलम फाइनेंस, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, महिंद्रा फाइनेंस, कोटक महिंद्रा प्राइम, सुद्रम फाइनेंस, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, करूर वैश्य बैंक, फेडरल बैंक और टोयोटा फाइनेंशियल सर्विसेज (इंडिया) शामिल है।
यह भी पढ़ें : नई मारुति ऑल्टो टेस्टिंग के दौरान फिर आई नज़र, 2022 में होगी लॉन्च
- Health Insurance Policy - Buy Online & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
- Two Wheeler Insurance - Save Upto 75%* - Simple. Instant. Hassle Free - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful