2022 मारुति बलेनो फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, देखिए पहले से कितनी बदली ये कार
प्रकाशित: नवंबर 08, 2021 03:17 pm । स्तुति । मारुति बलेनो
- 333 व्यूज़
- Write a कमेंट
-
2022 मारुति बलेनो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इस गाड़ी की फ्रंट प्रोफाइल सामने आई है जिसमें नई ग्रिल और नई डिज़ाइन की डीआरएल्स देखने को मिली है।
-
इसमें हुए कॉस्मेटिक बदलावों में नए अलॉय व्हील्स और नए डिज़ाइन की टेललाइट्स शामिल है।
-
इस अपकमिंग कार में नए एलईडी हेडलैंप्स, डीआरएल्स, नए डिज़ाइन के बंपर और ग्रिल भी दी जा सकती है।
-
इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्विफ्ट वाला फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील शामिल है।
-
नई मारुति बलेनो में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।
2022 मारुति बलेनो को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल में नए डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल, नए हेडलैंप्स, डीआरएल्स और नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स देखने को मिले हैं।
अपकमिंग बलेनो के केबिन को टेस्टिंग के दौरान पहले कई बार देखा जा चुका है। इसमें बड़ा स्टैंडिंग टचस्क्रीन सिस्टम, नया क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट और टॉगल स्विच, स्विफ्ट वाला फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और नए डिज़ाइन का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसके डैशबोर्ड पर फ्रेश लेयर्ड डिज़ाइन के अलावा वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले समेत कई अतिरिक्त फीचर्स भी मिलेंगे।
अनुमान है कि इस गाड़ी में इंजन और पावरट्रेन ऑप्शंस मौजूदा मॉडल वाले ही दिए जा सकते हैं। इस हैचबैक कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5- स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है।
भारत में 2022 बलेनो की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में मारुति बलेनो की कीमत 5.98 लाख रुपए से 9.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में मारुति बलेनो का मुकाबला फोक्सवैगन पोलो, होंडा जैज़, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज़ से है।
यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस
- Renew Maruti Baleno Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful