मारुति ने एडवेंचर के शौकीन एसयूवी ओनर्स के लिए ‘रॉक एंड रोड एक्सपीरियंस’ नाम से शुरू किया खास प्रोग्राम
- मारुति एसयूवी ओनर्स के लिए है ये प्रोग्राम
- मारुति के लाइनअप में 3 एसयूवी कार और एक क्रॉसओवर है मौजूद और कुछ नए मॉडल्स भी किए जाएंगे शामिल
मारुति सुजुकी ने पिछले दो सालों में ग्रैंड विटारा, 5 डोर जिम्नी और फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर को लॉन्च करते हुए अपने एसयूवी लाइनअप को बढ़ाया है। अब कंपनी इससे आगे एक और नया कदम बढ़ाते हुए मारुति एसयूवी ओनर्स के लिए ‘रॉक एंड रोड एसयूवी एक्सपीरियंस’ नाम से एक नया प्रोग्राम लेकर आई है।
क्या है इस प्रोग्राम में?
इस प्रोग्राम के तहत मारुति के एसयूवी कार ओनर्स को शहर से बाहर एक विशेष तरह का आउटडोर एक्सपीरियंस दिया जाएगा। इसमें दो तरह के फॉर्मेट्स रखें गए हैं जिनमें ‘रॉक एंड रोड एक्सिपीडिशन’ और ‘रॉक एंड रोड वीकेंडर्स’ शामिल है जिनके तहत शॉर्ट और लॉन्ग एक्सपीडिशन आयोजित होंगे। इसके अलावा देश में ऑफ रोड टैलेंट की पहचान करने के लिए कंपनी ‘रॉक एंड रोड 4X4 मास्टर्स’ नाम से मल्टी सिटी ऑफ रोड चैंपियनशिप का आयोजन भी करेगी।
मारुति ने अपने एसयूवी मॉडल्स के लिए कुछ इवेंट्स भी प्लान किए हैं जिनके बारे में आप कंपनी की एक्सक्लूसिव वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।
मारुति का एसयूवी पोर्टफोलियो
मौजूदा समय में मारुति के एसयूवी लाइनअप में जिम्नी, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के तौर पर तीन प्रॉपर एसयूवी कारें मौजूद हैं। मारुति अपने एसयूवी लाइनअप में फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर को भी एसयूवी की कैटेगरी में ही रखती है। आने वाले एक दो साल के अंदर मारुति की ग्रैंड विटारा के 3 रो वर्जन और हुंडई एक्सटर के मुकाबले में एक माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने की योजना भी है। इसके अलावा 2024 के आखिर तक कंपनी ईवीएक्स एसयूवी नाम से पहली इलेक्ट्रिक कार भी उतारेगी।
यह भी देखेंः जिम्नी ऑन रोड प्राइस