मारूति लाएगी ऑल्टो 800 का नया वेरिएंट
प्रकाशित: जुलाई 19, 2018 11:58 am । dinesh । मारुति ऑल्टो 800 2016-2019
- 29 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी जल्द ही ऑल्टो 800 का नया वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। जानकारी मिली है कि इसे टूअर एच1 नाम से पेश किया जाएगा। कंपनी की योजना इसे टैक्सी सेगमेंट में उतारने की है। मारूति डिजायर, सेलेरियो और ईको के बाद यह कंपनी की चौथी कार होगी जिसका इस्तेमाल टैक्सी सेगमेंट में होगा। हाल ही में इस कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां लीक हुई हैं।
लीक हुई जानकारी के अनुसार टूअर एच1, ऑल्टो 800 के एलएक्सआई वेरिएंट पर बेस है। इसके बंपर, डोर हैंडल और बाही शीशों पर ब्लैक फिनिशिंग दी जाएगी। केबिन में मैनुअल एसी, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, ऑप्शनल फ्रंट एयरबैग और रियर डोर चाइल्ड लॉक जैसे फीचर आएंगे।
ऑल्टो 800 की तरह टूअर एच1 में भी 796 सीसी का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। लीक हुई जानकारी में इस बात का कहीं खुलासा नहीं हुआ है कि इस में सीएनजी का विकल्प आएगा या नहीं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस में स्पीड लिमिटर मिलेगा, जो 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर सेट होगा।
कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एलएक्सआई वेरिएंट से थोड़ी महंगी हो सकती है। ऑल्टो 800 एलएक्सआई की कीमत 3.13 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। मारूति कारों की रेंज में इसे सेलेरियो टूअर एच2 के नीचे पोजिशन किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कंपनी अर्टिगा का भी टैक्सी वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढें :
0 out ऑफ 0 found this helpful