• English
  • Login / Register

मारूति लाएगी ऑल्टो 800 का नया वेरिएंट

प्रकाशित: जुलाई 19, 2018 11:58 am । dineshमारुति ऑल्टो 800 2016-2019

  • 29 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Alto 800

मारूति सुज़ुकी जल्द ही ऑल्टो 800 का नया वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। जानकारी मिली है कि इसे टूअर एच1 नाम से पेश किया जाएगा। कंपनी की योजना इसे टैक्सी सेगमेंट में उतारने की है। मारूति डिजायर, सेलेरियो और ईको के बाद यह कंपनी की चौथी कार होगी जिसका इस्तेमाल टैक्सी सेगमेंट में होगा। हाल ही में इस कार से जुड़ी कई अहम जानकारियां लीक हुई हैं।

Tour H1

लीक हुई जानकारी के अनुसार टूअर एच1, ऑल्टो 800 के एलएक्सआई वेरिएंट पर बेस है। इसके बंपर, डोर हैंडल और बाही शीशों पर ब्लैक फिनिशिंग दी जाएगी। केबिन में मैनुअल एसी, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, ऑप्शनल फ्रंट एयरबैग और रियर डोर चाइल्ड लॉक जैसे फीचर आएंगे।

ऑल्टो 800 की तरह टूअर एच1 में भी 796 सीसी का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। लीक हुई जानकारी में इस बात का कहीं खुलासा नहीं हुआ है कि इस में सीएनजी का विकल्प आएगा या नहीं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस में स्पीड लिमिटर मिलेगा, जो 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर सेट होगा।

Tour H1

कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह एलएक्सआई वेरिएंट से थोड़ी महंगी हो सकती है। ऑल्टो 800 एलएक्सआई की कीमत 3.13 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। मारूति कारों की रेंज में इसे सेलेरियो टूअर एच2 के नीचे पोजिशन किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कंपनी अर्टिगा का भी टैक्सी वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ऑल्टो 800 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
D
deepak kumar nishad
Oct 18, 2019, 11:26:28 AM

My tour h1 mailej 10 km new car

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience