मारूति सेलेरियो टुअर एच2 लॉन्च, कीमत 4.20 लाख रूपए
प्रकाशित: फरवर ी 05, 2018 12:00 pm । dinesh । मारुति सेलेरियो 2017-2021
- 68 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने सेलेरियो हैचबैक का टैक्सी वेरिएंट टुअर एच2 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4.2 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। सेलेरियो टुअर एच2 को एलएक्सआई (ओ) वेरिएंट पर तैयार किया गया है।
सेलेरियो टुअर एच2 में मौजूदा मॉडल वाला 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 पीएस की पावर और 90 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस में स्पीड लिमिटर भी दिया गया है, इसे 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर सेट किया गया है। भारत सरकार ने इस फीचर को सभी टैक्सी कारों में अनिवार्य किया है। सुरक्षा के लिहाज से यह काफी काम का फीचर है।
फीचर लिस्ट की बात करें तो सेलेरियो टुअर एच2 में ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), मैनुअल एसी, पावर स्टीयरिंग और बेसिक साउंड सिस्टम दिया गया है।
टैक्सी सेगमेंट में मारूति सुज़ुकी की ये पहली कार नहीं है। इससे पहले कंपनी ने डिजायर सेडान का टैक्सी वेरिएंट डिजायर टुअर भी लॉन्च किया था।
यह भी पढें :