नेक्सा आउटलेट पर शिफ्ट होगी 2018 मारूति अर्टिगा
प्रकाशित: जुलाई 03, 2018 05:15 pm । raunak । मारुति अर्टिगा 2015-2022
- 19 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी इन दिनों दूसरी जनरेशन की अर्टिगा पर काम कर रही है। भारत में इसे दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों से पता चला है कि नई अर्टिगा को नेक्सा डीलरशिप के जरिये बेचा जाएगा। अगर ऐसा होता है तो नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली ये पांचवी कार होगी। अभी नेक्सा आउटलेट पर इग्निस, बलेनो, सियाज़ और एस-क्रॉस बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
नई अर्टिगा को सुज़ुकी के हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफार्म पर मारूति की बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर और इग्निस भी बनी है। मौजूदा अर्टिगा से तुलना की जाए तो नई अर्टिगा ज्यादा लंबी, ज्यादा चौड़ी और ज्यादा ऊंची है। इसका व्हीलबेस मौजूदा मॉडल के आसपास है। कद-काठी बढ़ने की वजह से इसके केबिन में भी ज्यादा स्पेस मिलेगा।
नई अर्टिगा के इंजन में सबसे बड़ा बदलाव नज़र आयेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई अर्टिगा में नया 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। अर्टिगा के पेट्रोल वेरिएंट में भी नया 1.5 लीटर इंजन मिलेगा। इस इंजन की शुरूआत इंडोनेशिया में पेश की गई अर्टिगा से हुई। फेसलिफ्ट सियाज़ की तरह नई अर्टिगा में भी पेट्रोल इंजन के साथ सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड (एसएचवीएस) टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ भी माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी आयेगी।
चर्चाएं हैं कि 2018 अर्टिगा में नई स्विफ्ट और डिजायर वाले कई फीचर दिए जा सकते हैं। नए फीचर और पावरफुल इंजन आने के बाद नई अर्टिगा पहले से भी ज्यादा प्रीमियम हो जाएगी।
यह भी पढें : क्या फर्क है नई और पुरानी मारूति सुज़ुकी अर्टिगा में, जानिये यहां...