• English
    • Login / Register

    कार बाजार में मारूति की हिस्सेदारी 49.2 फीसदी, सितंबर की रिकॉर्ड बिक्री का असर

    प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2016 05:58 pm । nabeel

    17 Views
    • Write a कमेंट

    भारतीय कार बाजार में मारूति सुज़ुकी की हिस्सेदारी 49.2 फीसदी पर पहुंच गई है। बीते सितंबर महीने में घरेलू बाज़ार में कंपनी के खाते में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज हुई थी। यही वजह है कि बाज़ार में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ी है। सितंबर 2016 में मारूति ने कुल 1,49,143 वाहन बेचे हैं। यह कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है।

    मारूति सुज़ुकी को यह मुकाम दिलाने में वैसे तो अहम भूमिका कंपनी की एंट्री लेवल सेगमेंट कारों की रही है। हालांकि कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा ने भी इस मामले में काफी अहम भूमिका निभाई है। विटारा ब्रेज़ा ने आते ही कई ग्राहकों को अपनी झोली में डाला है। त्यौहारी सीज़न में भी मारूति कारों की अच्छी मांग बनी रहने की गुंजाइश है।

    अब कंपनी की योजना नवम्बर के अंत तक दो नई हैचबैक उतारने की है। इसमें पहली होगी बलेनो आरएस। यह मारूति सुज़ुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो का ही पावरफुल अवतार है। इसमें 1.0 लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 111 पीएस की पावर देगा। पहले की तुलना में इसकी पावर में 27 पीएस की बढ़ोतरी होगी। इसकी संभावित कीमत 9 लाख रूपए के आसपास रहने की संभावना है।

    दूसरी पेशकश होगी मारूति की माइक्रो एसयूवी इग्निस। दमदार डिजायन और आकर्षक फीचर की बदौलत यह कार भी लंबे वक्त से चर्चा में है। संभावना है कि इसमें स्विफ्ट हैचबैक वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.3 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा। लॉन्चिंग के बाद इसे मारूति स्विफ्ट और बलेनो के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसकी बिक्री मारूति सुज़ुकी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के जरिये होगी।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience