मारुति नेक्सा कार डिस्काउंट ऑफर: नवंबर में मारुति बलेनो, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी जैसी कारों पर पाएं 2.3 लाख रुपये तक की छूट
प्रकाशित: नवंबर 05, 2024 06:53 pm । सोनू । मारुति जिम्नी
- 1K Views
- Write a कमेंट
जिम्नी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है और इसके बाद ग्रैंड विटारा पर ज्यादा बचत की जा सकती है
-
मारुति जिम्नी पर अधिकतम 2.3 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।
-
ग्रैंड विटारा पर 1.73 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
-
बलेनो और फ्रॉन्क्स पर क्रमश: 67,100 रुपये और 50,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
जिम्नी, ग्रैंड विटारा और इनविक्टो पर मारुति फाइनेंस स्कीम के जरिए के कुछ अतिरिक्त फायदे भी मिल रहे हैं।
-
यह कार डिस्काउंट ऑफर 10 नवंबर 2024 तक मान्य है।
भले ही दिवाली जा चुकी है लेकिन कई कंपनियां अभी भी अपनी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दे रही है। अब मारुति ने भी अपनी नेक्सा कार लाइनअप पर डिस्काउंट ऑफर पेश किए हैं जो फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा और जिम्नी जैसे मॉडल पर मान्य है। ग्राहक इन पर नकद डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, रूरल डिस्काउंट जैसे ऑफर का फायदा ले सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस या स्क्रेपेज बोनस का विकल्प भी दिया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह डिस्काउंट ऑफर केवल 10 नवंबर तक कार खरीदने पर मान्य है।
यहां देखिए मॉडल वाइज मारुति नेक्सा कार डिस्काउंट ऑफर:
जिम्नी
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
80,000 रुपये |
मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस स्कीम (एमएसएसएफ) |
1.5 लाख रुपये तक |
कुल बचत |
2.3 लाख रुपये तक |
-
मारुति जिम्नी के सभी वेरिएंट्स पर 80,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
टॉप मॉडल अल्फा पर ऊपर बताया एमएसएसएफ डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि मिड वेरिएंट जेटा पर 95,000 रुपये तक के एमएसएस बेनेफिट दिए जा रहे हैं।
-
कंपनी जिम्नी के साथ एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, स्क्रेपेज बोनस और रूरल डिसकाउंट जैसे ऑफर नहीं दे रही है।
-
मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये के बीच है।
ग्रैंड विटारा
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
50,000 रुपये तक |
स्क्रेपेज बोनस |
65,000 रुपये तक |
एडिशनल एक्सचेंज बोनस |
55,000 रुपये तक |
रूरल डिस्काउंट |
3,100 रुपये |
कुल बचत |
1.73 लाख रुपये तक |
-
ऊपर बताए ऑफर मारुति ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स पर मान्य है, जिनके साथ एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज भी मिल रहा है।
-
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स पर 65,000 स्क्रेपेज बोनस के बजाए 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का फायदा भी लिया जा सकता है।
-
मारुति एसयूवी के बेस मॉडल सिग्मा पर 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 35,000 रुपये का स्क्रेपेज बोनस, और 3100 रुपये का रूरल डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस वेरिएंट के साथ एडिशनल एक्सचेंज बोनस या एमएसएसएफ बेनेफिट नहीं मिल रहे हैं।
-
ग्रैंड विटारा सीएनजी पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये, जबकि एक्सचेंज बोनस 20,000 रुपये है। ग्राहक 35,000 रुपये स्क्रेपेज बोनस या एक्सचेंज बोनस में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं। डेल्टा और जेटा सीएनजी वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस क्रमश: 35,000 रुपये और 55,000 रुपये है। रूरल डिस्काउंट यही मान्य है।
-
सीएनजी वेरिएंट्स के साथ 30000 रुपये का एमएसएसएफ बेनेफिट और 49,999 रुपये की डोमिनियन किट भी दी जा रही है।
-
ग्रैंड विटारा के डेल्टा, जेटा, और अल्फा वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये नकद डिस्काउंट के साथ 52,699 रुपये की डोमिनियन किट दी जा रही है। इन सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस 30,000 रुपये है, इसके अलावा ग्राहक 55,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं। इन वेरिएंट पर स्क्रेपेज बोनस 45,000 रुपये है, जबकि रूरल डिस्काउंट में कोई बदलाव नहीं है। मारुति इस एसयूवी के मिड और टॉप वेरिएंट के साथ 30,000 रुपये का एमएसएसएफ डिस्काउंट भी दे रही है।
-
ग्रैंड विटारा की कीमत 11 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये के बीच है।
-
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर बताया एडिशनल एक्सचेंज बोनस केवल दूसरी एसयूवी से ग्रैंड विटारा पर अपग्रेड होने पर ही मान्य है।
बलेनो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
45,000 रुपये तक |
स्क्रेपेज बोनस |
20,000 रुपये |
रूरल डिस्काउंट |
2,100 रुपये |
कुल बचत |
67,100 रुपये तक |
-
मारुति बलेनो के बेस मॉडल सिग्ना पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है। ग्राहक इस वेरिएंट के साथ ऊपर बताए नकद डिस्काउंट के बजाए 5,000 रुपये में 60,200 रुपये की रीगल किट खरीद सकते हैं।
-
ग्राहक 20,000 रुपये स्क्रेपेज बोनस या 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं।
-
अगर आप बलेनो का डेल्टा, जेटा या अल्फा वेरिएंट (सीएनजी ऑप्शन समेत) लेने की सोच रहे हैं तो आप 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट या 5,000 रुपये में 50,428 रुपये की रीगल किट ले सकते हैं। अन्य सभी ऑफर में कोई बदलाव नहीं है।
-
सभी एएमटी वेरिएंट्स पर ग्राहक 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट या 50,428 रुपये की रीगल किट का बेनेफिट ले सकते हैं। रूरल डिस्काउंट में कोई बदलाव नहीं है।
-
बलेनो कार की कीमत 6.66 लाख रुपये से 9.84 लाख रुपये के बीच है।
इग्निस
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
45,000 रुपये तक |
स्क्रेपेज बोनस |
30,000 रुपये |
रूरल डिस्काउंट |
3,100 रुपये |
कुल बचत |
78,100 रुपये तक |
-
ऊपर बताए ऑफर मारुति इग्निस के सभी एएमटी वेरिएंट्स पर मान्य है।
-
मारुति इग्निस के मैनुअल वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि अन्य डिस्काउंट ऑफर यही मान्य है।
-
ग्राहक इस कार के साथ 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस या 30,000 रुपये स्क्रेपेज बोनस में से कोई एक ऑफर चुन सकता है।
-
मारुति इग्निस कार की कीमत 5.84 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये के बीच है।
सियाज
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
स्क्रेपेज बोनस |
30,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल बचत |
53,000 रुपये तक |
-
ऊपर बताए ऑफर मारुति सियाज के सभी वेरिएंट्स पर मान्य है।
-
ग्राहक इस कार के साथ ऊपर बताए स्क्रेपेज बोनस की जगह 25,000 रुपये एक्सचेंज बोनस का फायदा भी ले सकते हैं।
-
मारुति सियाज की प्राइस 9.40 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये के बीच है।
फ्रॉन्क्स
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
स्क्रेपेज बोनस |
15,000 रुपये |
कुल बचत |
50,000 रुपये तक |
-
अगर आप मारुति फ्रॉन्क्स के टर्बो वेरिएंट्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन पर 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट या 43,000 रुपये की वेलोसिटी एडिशन एसेसरीज किट दी जा रही है।
-
अगर आप फ्रॉन्क्स का बेस मॉडल सिग्मा 1.2-लीटर पट्रोल इंजन के साथ लेते हैं तो आपको 22,500 रुपये का नकद डिस्काउंट मिलेगा, जबकि अन्य सभी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 15,000 रुपये है। 1.2-लीटर एएमटी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 20,000 रुपये है।
-
ग्राहक ऊपर बताए स्क्रेपेज बोनस की जगह 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी ले सकते हैं। फ्रॉन्क्स पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
-
मारुति ने इसके सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं निकाला है, सीएनजी मॉडल पर 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस या 15,000 रुपये स्क्रेपेज बोनस में से कोई एक ऑप्शन चुना जा सकता है।
-
मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत 7.52 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है।
एक्सएल6
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
स्क्रेपेज/एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये तक |
कुल बचत |
45,000 रुपये तक |
-
मारुति एक्सएल6 पेट्रोल वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर मान्य है। पेट्रोल मॉडल के साथ ऊपर बताए स्क्रेपेज बोनस की जगह 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस का फायदा भी लिया जा सकता है।
-
सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 20,000 रुपये है। सीएनजी मॉडल पर एक्सचेंज बोनस 10,000 रुपये और स्क्रेपेज बोनस 15,000 रुपये है, हालांकि इनमें से केवल एक ऑफर का फायदा लिया जा सकता है।
-
मारुति एक्सएल6 की कीमत 11.61 लाख रुपये से 14.77 लाख रुपये के बीच है।
इनविक्टो
ऑफर |
राशि |
मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस स्कीम (एमएसएसएफ) |
1 लाख रुपये |
एडिशनल एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
कुल बचत |
1.25 लाख रुपये |
-
मारुति इनविक्टो पर 25,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस तभी मान्य होगा जब आप पुरानी अर्टिगा, इनोवा या एक्सएल6 को एक्सचेंज करके नई इनविक्टो लेते हैं।
-
इनविक्टो के अल्फा वेरिएंट के साथ मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (एमएसएसएफ) स्कीम के जरिए 1 लाख रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
-
इसकी कीमत 25.21 लाख रुपये से 28.92 लाख रुपये के बीच है।
नोट
-
ऊपर बताए ऑफर केवल आखिरी स्टॉक रहने तक मान्य है।
-
आपके राज्य या शहर के हिसाब से डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में ऑफर की सही जानकारी के लिए कृपया नजदीकी मारुति डीलरशिप पर संपर्क करें।
-
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
यह भी देखें: मारुति बलेनो ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful