• English
  • Login / Register

जल्द मारुति की कारों में ये दो सेफ्टी फीचर मिलेंगे स्टैंडर्ड

प्रकाशित: मई 12, 2023 05:54 pm । सोनू

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

इलेक्ट्रिॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और सभी पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर जल्द मारुति कार में स्टैंडर्ड मिलेगा

Maruti

भारत में इन दिनों लोग कार खरीदते समय सेफ्टी को अहमियत देने लगे हैं और सरकार व कंपनियों ने भी गाड़ियों को ज्यादा सुरक्षित बनाने पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। अब मारुति ने घोषणा की है कि वह जल्द अपनी सभी कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमांडर फीचर स्टैंडर्ड देगी।

ये फीचर क्या काम करते हैं?

Maruti Fronx Rear Seatbelts

सीट बेल्ट दुर्घटना की स्थिति में पैसेंजर की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हालांकि बहुत से लोग सीटबेल्ट लगाना भूल जाते हैं, ऐसे में रिमाइंडर फीचर ड्राइवर और पैसेंजर को ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट लगाने के लिए अलर्ट कर देता है।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी के पास 4 लाख से ज्यादा कारों की चल रही है पेंडेंसी

वहीं इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) एक एक्टिव सेफ्टी फीचर है। यह कार के प्रत्येक पहिये की स्पीड और स्टीयरिंग व्हील की पोजिशन की लगातार मॉनिटरिंग करता रहता है और सिस्टम को जब लगता है कि गाड़ी कंट्रोल खो रही है तो धीरे-धीरे ब्रेक लगा देता है।

यह फीचर क्यों?

Maruti Wagon R Crash Tested

यह दोनों फीचर हादसा रोकने में मदद करते हैं और दुर्घटना की स्थिति में पैसेंजर की जान बचाने में काफी मददगार हैं। इसके अलावा मारुति कारों में ईएससी फीचर जुड़ने ने इनको ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में ज्यादा बेहतर सेफ्टी स्कोर मिल सकता है, जिससे लोग इन्हें खरीदने में और ज्यादा दिलचस्पी ले सकते हैं।

सरकार का सेफ्टी फीचर को लेकर क्या है प्लान?

Maruti Jimny 6 Airbags

भारत सरकार लगातार कार कंपनियों को गाड़ियों में नए फीचर अनिवार्य करने के नियम बना रही है। जल्द ही सरकार सभी कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड करने वाली है, हालांकि यह बहस का विषय भी बना हुआ है कि ज्यादा एयरबैग से सेफ्टी ज्यादा पुख्ता होती है? इसके अलावा जल्द ही कारों में सभी पैसेंजर के 3-पॉइट सीटबेल्ट भी अनिवार्य किया जाएगा, जिसे हाल ही में मारुति ने बलेनो में शामिल किया है और जल्द ही बाकी कारों में भी स्टैंडर्ड कर सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
S
swarup
May 17, 2023, 7:07:13 AM

Does this mean the Alto K10 too will get ESP because in the recent BS6 phase 2 upgrade, Maruti excluded the K10 from getting this safety feature

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगकारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience