मारुति सुजुकी ऑल्टो, सेलेरियो और वैगनआर के स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इनमें खास
प्रकाशित: नवंबर 12, 2020 03:36 pm । भानु । मारुति वैगन आर
- 2472 व्यूज़
- Write a कमेंट
- ऑल्टो के स्पेशल एडिशन में मिलेंगे टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम और ड्यूल टोन सीट कवर्स
- मारुति सेलेरियो के स्पेशल एडिशन में मिलेंगी डोर वाइज़र, डिजाइनर फ्लोर मैट्स और नए सीट कवर्स जैसी एसेसरीज़
- वैगनआर के स्पेशल एडिशन में मिलेंगे फ्रंट और रियर बंपर प्रोटेक्टर्स और फ्रंट क्रोम ग्रिल क्रोम गार्निश जैसे फीचर्स
- ऑल्टो 25,490 रुपये, 25,990 रुपये सेलेरियो और 29,990 रुपये वैगन-आर के इन एसेसरीज़ पैक की रखी गई है कीमत
- इन तीनों कारों में मैकेनिकल पार्ट पर नहीं किया गया है कोई बदलाव
अक्टूबर 2020 में स्विफ्ट के लिमिटेड एडिशन को पेश करने के बाद अब मारुति ने ऑल्टो, सेलेरियो और वैगन आर के फेस्टिव एडिशन पेश किए हैं। स्विफ्ट के लिमिटेड एडिशन की तरह इन तीनों कारों में भी एसेसरीज पैक्स दिए गए हैं।
बात की जाए ऑल्टो की तो इसके स्पेशल एडिशन में 6-स्पीकर्स से लैस टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, ड्यूल टोन सीट कवर्स, की-लैस एंट्री के साथ सिक्योरिटी सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील कवर, नंबर प्लेट गार्निश, मड फ्लैश और डिजाइनर फ्लोर मैट्स दिए गए हैं। यदि आप सेलेरियो का स्पेशल एडिशन लेना चाह रहे हैं तो आपको इसमें ब्लूटूथ के साथ म्यूजिक सिस्टम, नए सीट कवर्स, डिजाइनर फ्लोर मैट्स, बॉडी साइड मोल्डिंग, डोर वाइज़र, रियर सीट कुशन और नंबर प्लेट गार्निश जैसे फीचर्स मिलेंगे।
मारुति ने वैगनआर के स्पेशल एडिशन में फ्रंट और रियर बंपर प्रोटेक्शन, फ्रंट ग्रिल पर क्रोम गार्निश, व्हील आर्क क्लैडिंग, इंटीरियर स्टाइलिंग किट, न्यू सीट कवर्स, डिजाइनर फ्लोर मैट्स, साइड स्कर्टिंग, बॉडी साइड मोल्डिंग और डोर वाइज़र जैसे फीचर्स दिए हैं। मारुति ने ऑल्टो, सेलेरियो और वैगन-आर के एसेसरीज़ पैक की कीमत क्रमश: 25,490 रुपये, 25,990 रुपये और 29,990 रुपये रखी है। पूरे भारत में मारुति की हर डीलरशिप पर ये किट्स उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मारुति एस-प्रेसो को मिली इतनी रेटिंग
इन तीनों कारो के मैकेनिकल पार्ट में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। पहले की तरह ये तीनों मॉडल निम्न पेट्रोल और सीएनजी इंजन में उपलब्ध रहेंगे:
मारुति ऑल्टो |
मारुति सेलेरियो |
मारुति वैगन आर |
|||||
इंजन |
0.8-लीटर |
0.8-लीटर सीएनजी |
1.0-लीटर |
1.0-लीटर सीएनजी |
1.0-लीटर |
1.0-लीटर सीएनजी |
1.2-लीटर |
पावर |
48पीएस |
40पीएस |
68पीएस |
60पीएस |
68पीएस |
60पीएस |
83पीएस |
टॉर्क |
69एनएम |
60एनएम |
90एनएम |
78एनएम |
90एनएम |
78एनएम |
113एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी |
5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी |
बता दें कि मारुति ऑल्टो की कीमत 2.94 लाख रुपये से लेकर 4.36 लाख रुपये के बीच है। वहीं सेलेरियो कार की प्राइस 4.41 लाख रुपये से लेकर 5.68 लाख रुपये के बीच है। मारुति वैगनआर की प्राइस 4.45 लाख रुपये से लेकर 5.94 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। मारुति ऑल्टो का मुकाबला डैटसन रेडी-गो 0.8-लीटर और रेनो क्विड 0.8-लीटर से है। वैगनआर और सेलेरियो का मुकाबला टाटा टियागो, डैटसन-गो, हुंडई सैंट्रो और मारुति इग्निस से है।
यह भी पढ़ें: जनवरी 2021 से सभी कारों के लिए फास्टैग होगा अनिवार्य
- Renew Maruti Wagon R Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful