मारुति सुजुकी ने बढ़ाई कार की वारंटी, जानिए किन चीजों को किया जाएगा कवर
प्रकाशित: जुलाई 09, 2024 07:28 pm । सोनू । मारुति स्विफ्ट
- 544 Views
- Write a कमेंट
पहले मारुति सुजुकी कार पर दो साल या 40,000 किलोमीटर की वारंट मिलती थी जिसे अब बढ़ाकर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर कर दिया गया है
-
9 जुलाई 2024 से डिलीवरी हुई सभी कार पर यह बढ़ी हुई वारंटी मिलेगी।
-
स्टैंडर्ड वारंटी में इंजन, ट्रांसमिशन, मैकेनिकल कंपोनेंट, इलेक्ट्रिकल सिस्टम और एसी कवरेज शामिल है।
-
ग्राहक अपनी की वारंटी को 6 साल या 1.60 किलोमीटर तक एक्सटेंड भी करवा सकते हैं।
मारुति सुजुकी भारत के कार बाजार में सबसे भरोसेमंद ब्रांड में से एक है, जिसे अपनी विश्वसनीयता, कम मेंटेनेंस कॉस्ट, और बड़े सर्विस नेटवर्क के लिए जाना जाता है। अब मारुति ने अपनी कारों पर मिलने वाली स्टैंडर्ड वारंटी को 2 साल / 40,000 किलोमीटर से बढ़ाकर 3 साल / 1 लाख किलोमीटर कर दिया है। 9 जुलाई 2024 से डिलीवरी होने वाली सभी मारुति कार पर बढ़ी हुई स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी।
कंज्यूमेबल आईटम को छोड़कर यह स्टैंडर्ड वारंटी इंजन, ट्रांसमिशन, मैकेनिकल कंपोनेंट, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, और एसी पर मान्य है। वारंटी पीरियड के दौरान आपको लेबर कॉस्ट में भी छूट दी जाएगी।
नए एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज
कंपनी ने नए एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज भी पेश किए हैं जिनकी डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैः
वारंटी पैकेज |
साल / किलोमीटर |
प्लेटिनम पैकेज |
4 साल/ 1.20 लाख किलोमीटर |
रॉयल प्लेटिनम पैकेज |
5 साल/ 1.40 लाख किलोमीटर |
सॉलिटेयर पैकेज |
6 साल/ 1.60 लाख किलोमीटर |
इस पर टिप्पणी करते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, पार्थो बनर्जी ने कहा कि ‘‘मारुति सुजुकी में हम जीवनभर ग्राहकों को जोड़े रखते हैं। हमारी इस प्रतिबद्धता के अनुरूप हमनें हमारे ग्राहकों के लिए स्टैंडर्ड वारंटी को बढ़ाकर 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर किया है। इसके अलावा हमनें 6 साल या 1.60 किलोमीटर तक के एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज भी पेश किए है, साथ ही 4 साल और 5 साल के एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज में भी संशोधन किए हैं। इंप्रूव्ड स्टैंडर्ड वारंटी और अपडेटेड एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज से हमारें ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी और उनका ओवरऑल ओनरशिप एक्सपीरियंस बेहतर होगा।’’
मारुति फ्यूचर प्लान
वर्तमान में भारत में मारुति की 17 कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें 9 गाड़ी एरीना डीलरशिप और 8 नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जा रही है। कंपनी की योजना 2031 तक भारत में अपनी गाड़ियों की संख्या बढ़ाकर 28 करने की है, जिनमें कुछ इलेक्ट्रिक कार भी शामिल होगी। इलेक्ट्रिक कार के तौर कंपनी सबसे पहले ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी। इसके अलावा आने वाले दिनों में कंपनी नई जनरेशन डिजायर को भी लॉन्च करने वाली है।
यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस