• English
  • Login / Register

मारुति सियाज बीएस6 लॉन्च, कीमत 8.31 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 27, 2020 09:49 am । सोनूमारुति सियाज

  • 226 Views
  • Write a कमेंट

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सियाज का बीएस6 वर्जन लॉन्च किया है। इसके केवल पेट्रोल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया गया है। बीएस6 सियाज की प्राइस (BS6 Ciaz Price) 8.31 लाख रुपये से 11.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

मारुति सियाज बीएस6 की वेरिएंट वाइज प्राइस

 

बीएस4 सियाज

बीएस6 सियाज

सिगमा

8.19 लाख रुपये

8.31 लाख रुपये (+12,000 रुपये)

डेल्टा

8.81 लाख रुपये

8.93 लाख रुपये (+12,000 रुपये)

जेटा

9.58 लाख रुपये

9.70 लाख रुपये (+12,000 रुपये)

अल्फा

9.97 लाख रुपये

9.97 लाख रुपये 

एस

-

10.08 लाख रुपये

डेल्टा ऑटो

9.80 लाख रुपये

9.97 लाख रुपये (+17,000 रुपये)

जेटा ऑटो 

10.58 लाख रुपये

10.80 लाख रुपये (+22,000 रुपये)

अल्फा ऑटो

10.98 लाख रुपये

11.09 लाख रुपये (+11,000 रुपये)

यह भी पढे़ं : मारुति सेलेरियो का बीएस6 वर्ज़न हुआ लॉन्च, कीमत 4.41 लाख से शुरू

मारुति ने इस 5-सीटर कार के इंजन को अपग्रेड करने के साथ ही इसका एक नया वेरिएंट सियाज एस भी लॉन्च किया है। सियाज एस की प्राइस (Ciaz S Price) 10.08 लाख रुपये है। यह इसका स्पोर्टी वेरिएंट है। इसमें नए बंपर, ब्लैक इनसर्ट के साथ दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल में ध्यान दें तो यहां भी आपको ट्रंक लिड स्पॉइलर, ओआरवीएम कवर और फ्रंट फॉग लैंप पर कुछ ऐसा ही ट्रीटमेंट दिखाई देगा। राइडिंग के लिए इसमें 16 इंच के नए ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। 

यह भी पढे़ं : मारुति ईको का बीएस6 वर्ज़न हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 3.8 लाख से शुरू

मारुति सियाज एस का इंटीरियर ऑल-ब्लैक कलर में रखा गया है, इसमें डोर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई जगह सिल्वर हाइलाइटर दिए गए हैं।

नई मारुति सियाज में 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। इसकी पावर 105 पीएस और टॉर्क 138 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। सियाज एस में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

यह भी पढे़ं : मारुति सुजुकी ऑल्टो का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, प्राइस 3.8 लाख रुपये 

कंपनी ने इसके डीजल इंजन को अभी बंद नहीं किया है, हालांकि इसे बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड भी नहीं किया गया है। कंपनी की योजना एक अप्रैल 2020 तक इसके डीजल इंजन को बंद करने की है। 

यह भी पढे़ं : 2020 मारुति इग्निस फेसलिफ्ट की तस्वीरें हुईं लीक, एस-प्रेसो जैसी फ्रंट ग्रिल के साथ आई नज़र

बीएस6 सियाज में पहले वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने सियाज एस के फीचर्स की जानकारी नहीं दी है, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी फीचर लिस्ट सियाज अल्फा से मिलती-जुलती हो सकती है।

यह भी पढे़ं : ऑटो एक्सपो 2020: मारुति के पवेलियन में नजर आएंगी ये कारें

was this article helpful ?

मारुति सियाज पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience