• English
  • Login / Register

मारुति सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी vs टाटा टियागो एक्सएमए सीएनजी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: जून 20, 2024 03:43 pm । भानुमारुति सेलेरियो

  • 533 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Celerio VXi CNG vs Tata Tiago XM CNG: Specifications Compared

मारुति ​सेलेरियो और टाटा टियागो मार्केट में काफी लंबे समय से मार्केट में मौजूद है। हर महीने इस मॉडल्स के बीच सेल्स चार्ट में काफी कॉम्पिटशन रहता है। दोनों हैचबैक कारों में सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है जिनकी कीमत लगभग समान है और दोनों में एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हमनें दोनों कारों के स्पेसिफिकेशन का कंपेरिजन किया है,ऐसे मेंं डालिए नजर आपके लिए कौनसी कार रहेगी बेहतर:

कीमत 

वेरिएंट 

मारुति सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी

टाटा टियागो एक्सई सीएनजी

टाटा टियागो एक्सएम सीएनजी

कीमत

6.74 लाख रुपये

6.60 लाख रुपये

6.95 लाख रुपये

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

सेकंड बेस वेरिएंट सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी का मुकाबला टियागो एक्सएम सीएनजी से है और इस कंपेरिजन में हमनें टियागो के बेस वेरिएंट एक्सई सीएनजी को भी शामिल किया है जो यहां सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन है। मारुति सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी के मुकाबले टाटा टियागो का एंट्री लेवल वेरिएंट एक्सई 14,000 रुपये सस्ता है। मारुति सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट सेलेरियो रेंज का एकमात्र सीएनजी वेरिएंट है। सेलेरियो सीएनजी के मुकाबले टियागो का एक्सएम सीएनजी वेरिएंट 21,000 रुपये महंगा है। 

डायमेंशन

Celerio VXi CNG

डायमेंशन

मारुति सेलेरियो सीएनजी

टाटा टियागो सीएनजी

लंबाई

3695 मिलीमीटर

3765 मिलीमीटर

चौड़ाई

1655 मिलीमीटर

1677 मिलीमीटर

ऊंचाई

1555 मिलीमीटर

1535 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2435 मिलीमीटर

2400 मिलीमीटर

टियागो सीएनजी में काफी पावरफुल इंजन दिया गया है जो सेलेरियो सीएनजी से 16 पीएस की ज्यादा पावर और 13 एनएम का ज्यादा टॉर्क देता है। दोनों व्हीकल्स के सीएनजी वेरिएंट में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि टाटा टियागो सीएनजी के टॉप वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है। 

Tata Tiago CNG XM trim
 

पावरट्रेन

पावरट्रेन

मारुति सेलेरियो सीएनजी

टाटा टियागो सीएनजी

इंजन

1-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन

1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन

पावर

57 पीएस

73 पीएस

टॉर्क

82 एनएम

95 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

5-स्पीड मैनुअल

दावाकृत माइलेज

35.60 किमी/किग्रा

26.49 किमी/किग्रा


फीचर्स

Automatic transmission in the higher variants of Tiago CNG

फीचर्स

मारुति सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी

टाटा टियागो

टाटा टियागो एक्सएम सीएनजी

एक्सटीरियर

  • हैलोजन हेडलाइट्स

  • बॉडी कलर्ड डोर हैंडल और आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ओआरवीएम)

  • फ्रंट ग्रिल पर क्रोम एक्सेंट

  • फुल व्हील कवर के साथ 14 इंच के स्टील व्हील्स

  • हैलोजन हेडलाइट्स

  • ब्लैक डोर हैंडल और आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ओआरवीएम)

  • बिना कवर के 14 इंच के स्टील व्हील्स

  • हैलोजन हेडलाइट्स

  • काले डोर हैंडल और आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ओआरवीएम)

  • ओआरवीएम पर एलईडी इंडिकेटर्स 

  • फुल व्हील कवर के साथ 14 इंच के स्टील व्हील्स

इंटीरियर

  • डे/नाइट इन्साइड रियर-व्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • फ्रंट केबिन लैंप

  • 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट

  • रियर पार्सल ट्रे

  • को-ड्राइवर सनवाइज़र पर वैनिटी मिरर

  • फ्रंट सीट बैक पॉकेट्स

  • फैब्रिक सीट्स

  • फ्रंट एंड रियर इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट

  • डे/नाइट इन्साइड रियर-व्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • कौलेप्सिबल ग्रैब हैंडल

  • फैब्रिक सीट्स

  • फ्रंट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • डे/नाइट इन्साइड रियर-व्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • कौलेप्सिबल ग्रैब हैंडल

  • फैब्रिक सीट्स

  • फ्रंट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

इंफोटेनमेंट

  • उपलब्ध नहीं

  • उपलब्ध नहीं

  • 3.5 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले

  • 2 स्पीकर्स

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

कंफर्ट फीचर्स

  • एमआईडी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • मैनुअल ए.सी

  • ड्राइवर-साइड ऑटो अप/डाउन के साथ ऑल 4 पावर विंडो 

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ओआरवीएम)

  • फ्रंट पावर आउटलेट (12वोल्ट)

  • इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • मैनुअल ए.सी

  • फ्रंट पावर आउटलेट (12वोल्ट)

  • मैनुअल विंडो

  • मैन्युअल एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • मैनुअल ए.सी

  • ऑल 4 पावर विंडो

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • फ्रंट पावर आउटलेट (12वोल्ट)

सेफ्टी

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएससी)

  • स्पीड एंड इंपैैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक

  • फ्रंट डिस्क ब्रेक

  • रिवर्स पार्किंग सेंसर

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएससी)

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • सेंट्रल लॉकिन्ग सिस्टम

  • इंजन इमोबिलाइजर

  • फ्रंट डिस्क ब्रेक

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएससी)

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • सेंट्रल लॉकिन्ग सिस्टम

  • इंजन इमोबिलाइजर

  • फ्रंट डिस्क ब्रेक

  • रिवर्स पार्किंग डिस्प्ले और सेंसर

तीनों ऑप्शंस में से यहां टाटा टियागो एक्सएम सीएनजी में का एक्सटीरियर डिजाइन सबसे अच्छा है जिसमें ओआरवीएम्स पर टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं जिससे ये कार बाहर से ज्यादा प्रीमियम नजर आती है। सेलेरियो और टियागो के इंटीरियर में एक जैसे ही मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है मगर सेलेरियो में स्पिल्ट फोल्डिंग रियर सीट,रियर पार्सल ट्रे और मैग्जीन पॉकेट्स दी गई है। 

दूसरी तरफ टियागो एक्सएम सीएनजी में छोटी सी डिस्प्ले के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम तो दिया गया है जिसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 2 स्पीकर्स ​भी दिए गए हैं मगर ये फीचर सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी में नहीं दिया गया है। 

कंफर्ट की बात करें तो यहां हर ऑप्शंस में मैनुअल एसी दिया गया है मगर टियागो सीएनजी के बेस वेरिएंट में पावर विंडोज का फीचर नहीं दिया गया है। सेलेरियो में ड्राइवर साइड विंडो के लिए वन टच अप डाउन का फीचर भी दिया गया है जो टियागो एक्सएम सीएनजी में नहीं दिया गया है। टाटा टियागो सीएनजी वेरिएंट्स में एजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट दिए गए हैं जबकि सेलेरियो में ये सीटों में ही लबे हैं। 

​टियागो सीएनजी में सेफ्टी के लिए आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स दिए गए हैं। 

बूट स्पेस

Tata Tiago CNG dual-cylinder CNG tank

एक मोर्चा जहां पर टाटा टियागो सीएनजी मुकाबले में मौजूद मारुति सेलेरियो सीएनजी को मात देती है वो है बूट प्रैक्टिकैलिटी। टियागो में ड्युअल सीएनजी टैंक्स दिए गए हैं जो बूट फ्लोर के नीचे लगे है जिससे इस्तेमाल करने लायक बूट स्पेस मिल जाता है वहीं ​सेलेरियो में सिंगल टैंक दिया गया है जो इसके 313 लीटर बूट स्पेस को घेर लेता है। 

निष्कर्ष 

इन दोनों एंट्री लेवल सीएनजी हैचबैक में से किसी एक को चुनना तो काफी मुश्किल है मगर टाटा टियागो एक्सएम सीएनजी एक ज्यादा प्रीमियम विकल्प है। इसमें ज्यादा पावरफुल पावरट्रेन और फीचर्स दिए गए हैं। 

दूसरी तरफ मारुति सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी में ज्यादा रिफाइंड इंजन दिया गया है जो कम पावरफुल है। बता दें कि सेलेरियो के लाइनअप में ये एकमात्र सीएनजी वेरिएंट है। ऐसे में टियागो एक्सएम सीएनजी के मुकाबले सेलेरियो सीएनजी लेकर जो पैसे बच रहे हैं उससे आप इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी एसेसरीज खरीद सकते हैं। वहीं आपको मारुति के शानदार आफ्टर सेल्स नेटवर्क का भरोसा भी मिलता है। 

यहां सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन टियागो एक्सई सीएनजी है के थ़ोड़े बहुत ही एडवांटेज है क्योंकि सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी की ज्यादा कीमत अपने आपको वाजिब भी ठहराती है। 

कुल मिलाकर मारुति सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी के मुकाबले टाटा टियागो एक्सएम सीएनजी बेहतर वैल्यू देती है। टाटा टियागो एक्सएम सीएनजी या मारुति सेलेरियो वीएक्सआई सीएनजी में से आप किसे चुनेंगे? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

was this article helpful ?

मारुति सेलेरियो पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience