मारुति कार डिस्काउंट ऑफर: अगस्त में ऑल्टो, वैगनआर, डिजायर, विटारा ब्रेजा और स्विफ्ट समेत इन कारों पर मिल रही है 49,000 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: अगस्त 20, 2021 10:51 am । सोनू । मारुति स्विफ्ट 2021-2024
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
- स्विफ्ट वीएक्सआई पर सबसे ज्यादा 49,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- ऑल्टो स्टैंडर्ड और वैगनआर पर 33,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
- यह कार डिस्काउंट ऑफर 31 अगस्त 2021 तक मान्य है।
अगर आप इस महीने मारुति की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अगस्त में कंपनी अर्टिगा को छोड़कर बाकी सभी एरीना मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 49,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए मारुति की किस कार पर मिल रही है कितनी छूटः-
ऑल्टो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
43,000 रुपये तक |
- अल्टो कार के बेस मॉडल स्टैंडर्ड को छोड़कर सभी पेट्रोल वेरिएंट पर ऊपर बताए गए ऑफर मान्य है।
- बेस मॉडल स्टैंडर्ड के साथ ऊपर बताए एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिए जा रहे हैं लेकिन नकद डिस्काउंट 15,000 रुपये रखा गया है।
- सीएनजी वेरिएंट पर यही ऑफर मिल रहे हैं लेकिन नकद डिस्काउंट 5,000 रुपये कम रखा गया है।
- 2022 की शुरूआत में मारुति नई जनरेशन की ऑल्टो को लॉन्च कर सकती है।
एस-प्रेसो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये (+5,000 रुपये केवल 20 अगस्त तक) |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
48,000 रुपये तक |
- एस-प्रेसो के केवल पेट्रोल वेरिएंट्स पर ऊपर बताए सभी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। 20 अगस्त तक बुकिंग कराने वालों को कंपनी 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है।
- एस-प्रेसो सीएनजी पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये कम मिल रहा है, जबकि एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट यही मिलेंगे।
ईको
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
22,000 रुपये तक |
- ईको कार के पेट्रोल और सीएनजी सभी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए डिस्काउंट मिल रहे हैं।
सेलेरियो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
-- |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
18,000 रुपये तक |
- सेलेरियो और सेलेरियो एक्स पर भी यही डिस्काउंट मिल रहे हैं।
- सितंबर में मारुति सेकंड जनरेशन सेलेरियो को लॉन्च करेगी।
मारुति वैगनआर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
33,000 रुपये तक |
- वैगनआर के सभी वेरिएंट पर ऑफर रखा गया है।
- सीएनजी वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऊपर टेबल में बताया गया दिया जा रहा है जबकि नकद डिस्काउंट इस पर नहीं मिलेगा।
स्विफ्ट
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
49,000 रुपये तक |
- मारुति स्विफ्ट के प्री-फेसलिफ्ट और फेसलिफ्ट दोनों मॉडल के सेकंड बेस वेरिएंट वीएक्सआई (एएमटी भी) पर यह सभी ऑफर दे रही है।
- स्विफ्ट के जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट यही दिया जा रहा है जबकि नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये कम रखा गया है। इस प्रकार इन वेरिएंट पर ग्राहक 39,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। बेस वेरिएंट एलएक्सआई पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये दिया जा रहा है जबकि बाकी ऑफर यही मान्य रहेंगे।
- स्विफ्ट स्पेशल एडिशन पर नकद डिस्काउंट को छोड़कर यही ऑफर दिए जा रहे हैं।
डिजायर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
34,000 रुपये तक |
- डिजायर के सभी वेरिएंट पर यह ऑफर मान्य है।
- डिजायर का स्पेशल एडिशन लेने पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट यही मान्य रहेगा जबकि नकद डिस्काउंट इस पर नहीं दिया जा रहा है। इस स्पेशल एडिशन के लिए आपको रेगुलर मॉडल से 18,500 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।
विटारा ब्रेजा
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
39,000 रुपये तक |
- विटारा ब्रेजा के सभी वेरिएंट पर ऊपर बताए गए ऑफर मिल रहे हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि कम-ज्यादा हो सकती है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी मारुति एरीना डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।
यह भी पढ़ें : अगस्त में हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, आई20 और ऑरा पर पाएं 50,000 रुपये तक की छूट