Login or Register for best CarDekho experience
Login

ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मारुति ऑल्टो के10 ने किया स्विफ्ट से बेहतर प्रदर्शन, जानिए कितनी मिली सेफ्टी रेटिंग

प्रकाशित: अप्रैल 04, 2023 05:23 pm । सोनूमारुति ऑल्टो के10

क्रैश टेस्ट में ऑल्टो के10 को 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और इसकी बॉडी शेल इंटीग्रिटी को स्टेबल बताया गया है

  • व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस एंट्री-लेवल हैचबैक कार को 2-स्टार जबकि बच्चों की सेफ्टी के लिए जीरो रेटिंग मिली है।
  • इसका स्कोर व्यस्क पैसेंजर के लिए 21.67/34 और चाइल्ड पैसेंजर के लिए 3.52/49 पॉइंट रहा।
  • इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं।
  • ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

ग्लोबल एनकैप ने #SaferCarsForIndia कैपेन के तहत कुछ नई कारों का क्रैश टेस्ट किया है जिसमें एक ऑल्टो के10 भी है। इस हैचबैक कार की ओवरऑल सेफ्टी रेटिंग तो कोई ज्यादा खास नहीं है, लेकिन इसने पिछले साल टेस्ट हुई स्विफ्ट, एस-प्रेसो और इग्निस को जरूर पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग

यहां देखिए किस मोर्चे पर कैसा रहा इस कार का परफॉर्मेंसः

व्यस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन

इस एंट्री लेवल हैचबैक कार को व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली और इसका स्कोर 34 में से 21.67 पॉइंट का रहा।

फ्रंट इंपेक्ट

आगे की तरफ से हुए इंपेक्ट टेस्ट में इसमें ड्राइवर और को-पैसेंजर के सिर और गर्दन को अच्छी सुरक्षा मिली, जबकि उनकी छाती का प्रोटेक्शन औसत था। ड्राइवर के दाईं तरफ वाले घुटने का प्रोटेक्शन खराब बताया गया जबकि घुटने के नीचे वाले हिस्से का प्रोटेक्शन औसत रहा। ड्राइवर के बाएं थाई, घुटने और घुटने से नीचे वाले हिस्से का प्रोटेक्शन औसत रहा।

को-पैसेंजर के दोनों थाई और घुटनों का प्रोटेक्शन केवल औसत दर्जे का रहा, जबकि घुटने के नीचे वाले हिस्से की सुरक्षा संतोषजनक पाई गई।

साइड इंपेक्ट

साइड से हुए इंपेक्ट टेस्ट में ड्राइवर के सिर और पेल्विस को अच्छा प्रोटेक्शन मिला। छाती का प्रोटेक्शन खराब और पेट की सुरक्षा संतोषजनक थी। ऑल्टो के10 में कर्टेन और साइड एयरबैग का अभाव है जिसके चलते इसका साइड पोल इंपेक्ट टेस्ट नहीं किया गया।

बॉडीशेल इंटीग्रिटी

क्रैश टेस्ट में ऑल्टो के10 की बॉडीशेल इंटीग्रिटी को स्टेबल बताया गया है। ग्लोबल एनकैप ने इसका 64 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर क्रैश टेस्ट किया है।

चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन

बच्चों की सुरक्षा के लिए ऑल्टो के10 को जीरो सेफ्टी रेटिंग मिली है और इस मामले में इसका स्कोर 49 में से महज 3.52 पॉइंट रहा।

यह भी पढ़ें: मारुति की सबसे सस्ती कार ऑल्टो800 हुई बंद

इसमें 18 महीने के बच्चे की डमी को सीटबेल्ट के जरिए चाइल्ड रेस्टरेंट सिस्टम इंस्टॉल कर आगे की तरफ फेस करके बैठाया गया था और इसके सिर का प्रोटेक्शन अच्छा जबकि छाती का प्रोटेक्शन खराब रहा। इसके अलावा इसमें 3 साल के बच्चे की डमी को भी आगे की तरफ फेस करके बैठाया गया था और टक्कर में इसके सिर को काफी नुकसान पहुंचने की संभावनाएं रही।

चाइल्ड पैसेंजर के लिए साइड इंपेक्ट टेस्ट नहीं किया गया क्योंकि मारुति ने ऑल्टो के10 में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर नहीं दिए हैं।

सेफ्टी फीचर

मारुति ऑल्टो के10 में ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट्स में इंपेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, सेंट्रल डोर लॉकिंग, और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर भी मिलते हैं।

कीमत और कंपेरिजन

ऑल्टो 10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला रेनो क्विड है। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति एस-प्रेसो से भी है।

यह भी देखेंः मारुति ऑल्टो के10 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 424 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत