• English
    • Login / Register

    मारुति ऑल्टो के10: फोटो में देखिए 6 एयरबैग वाली भारत की सबसे सस्ती कार वास्तव में कैसी आती है नजर

    प्रकाशित: मार्च 25, 2025 05:11 pm । सोनूमारुति ऑल्टो के10

    • 66 Views
    • Write a कमेंट

    हाल ही में ऑल्टो के10 के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड हुए हैं और फोटो गैलरी में कार के मिड वेरिएंट वीएक्सआई (ओ) को दिखाया गया है

    Maruti Alto K10 VXI (O) In Images

    मारुति ऑल्टो के10 को हाल ही में अपडेट किया गया है और इसमें कंपनी ने 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं। इससे ऑल्टो के10 6 एयरबैग वाली भारत की सबसे सस्ती कार बन गई है। अगर इस सेफ्टी अपडेट के बाद आप ऑल्टो के10 पर विचार कर रहे हैं तो यहां फोटो में देखिए इसका मिड वेरिएंट वीएक्सआई (ओ) वास्तव में कैसा नजर आता है।

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 चार वेरिएंट: स्टैंडर्ड (ओ), एलएक्सआई (ओ), वीएक्सआई (ओ) और जेडएक्सआई (ओ) में उपलब्ध है।

    आगे का डिजाइन

    मारुति ऑल्टो के10 के आगे वाले हिस्से पर एक बड़ी हनीकॉम्ब पेटर्न ग्रिल दी गई है जिसके दोनों तरफ हेलोजन हेडलैंप्स और एक सुजुकी बैजिंग दी गई है। इसका बोनट उभरा हुआ है जो इसे दमदार लुक देता है।

    साइड

    ऑल्टो के10 की साइड प्रोफाइल में बॉडी कलर डोर हैंडल और फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। कार की साइड प्रोफाइल में एक शार्प शोल्डर लाइन दी गई है जो आगे से पीछे की ओर जा रही है, जो इसे खास बनाती है। ऑल्टो के 10 वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में कवर के साथ 13-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं, हालांकि फोटो में दिखाई दे रही कार पर व्हील कवर नहीं चढ़े हैं।

    पीछे का डिजाइन

    पीछे से ये सिंपल है और इसमें स्कवायर-शेप टेललैंप्स व ऑल्टो के10 बैजिंग दी गई है।

    केबिन

    Maruti Alto K10 VXI (O) Interior

    मारुति ऑल्टो के10 के केबिन में कदम रखते ही आपको सिंपल डैशबोर्ड डिजाइन देखने को मिलता है। यह टॉप मॉडल से नीचे वाला वेरिएंट है जिसमें टू-डीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ, यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी मिलती है। इसके नीचे एसी को ऑपरेट करने के लिए रोटरी नोब दी गई है, जबकि सेंटर कंसोल के नीचे वाले पोर्शन पर एक गियर शिफ्ट स्टिक के साथ दो कप होल्डर दिए गए हैं। वीएक्सआई (ओ) में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और इसके पीछे की तरफ एक बेसिक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इस वेरिएंट में टचस्क्रीन सिस्टम का अभाव है जो केवल टॉप मॉडल वीएक्सआई प्लस (ओ) वेरिएंट में दिया गया है।

    फीचर और सेफ्टी

    मारुति ऑल्टो के10 टॉप मॉडल से नीचे वाले वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में बेसिक सुविधाओं के साथ-साथ ऊपर बताया इंफोटेनमेंट सिस्टम, 2-स्पीकर, एक एयर फिल्टर, मैनुअल एसी और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए ऑल्टो के10 के मिड वेरिएंट में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), प्री-टाइटिंग सीटबेल्ट, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    इंजन

    अल्टो के10 कार में पेट्रोल और सीएनजी का विकल्प दिया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    इंजन

    1-लीटर पेट्रोल

    1-लीटर पेट्रोल +सीएनजी

    पावर

    68.5 पीएस

    57 पीएस

    टॉर्क

    91 एनएम

    82 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी* / 5-स्पीड एएमटी^

    5-स्पीड एमटी* 

    *एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन

    ^एएमटी - ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई के बेस वेरिएंट पैक वन में क्या कुछ मिलता है खास, इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

    प्राइस और कंपेरिजन

    मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआई (ओ) पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5.30 लाख रुपये से 6.20 लाख रुपये के बीच है। मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 का मुकाबला रेनो क्विड से है।

    यह भी देखें: मारुति ऑल्टो के10 ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience