महिंद्रा एक्सईवी 9ई के बेस वेरिएंट पैक वन में क्या कुछ मिलता है खास, इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: मार्च 25, 2025 01:32 pm । स्तुति । महिंद्रा एक्सईवी 9ई
- 85 Views
- Write a कमेंट
पैक वन वेरिएंट में एक्सटीरियर व इंटीरियर पर फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दी गई है, साथ ही इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और 3-स्क्रीन सेटअप जैसे फीचर भी मिलते हैं
महिंद्रा एक्सईवी 9ई कंपनी के लाइनअप की नई इलेक्ट्रिक कार है। महिंद्रा की दूसरी कारों की तरह इस एसयूवी-कूपे कार में भी कई सारे शानदार फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी का टॉप वेरिएंट कई एडवांस फीचर से लैस है, जबकि एंट्री लेवल वेरिएंट 'पैक वन' में एलईडी हेडलाइट और मॉडर्न 3-स्क्रीन सेटअप दिया गया है। यदि आप एक्सईवी 9ई कार के बेस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो यहां इसका पूरा लुक देख सकते हैं:
आगे की डिजाइन
हालांकि पैक वन इसका बेस वेरिएंट है, लेकिन इसमें ट्विन-पॉड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और कनेक्टेड एलईडी डीआरएल दी गई है। इसमें बोनट पर इल्युमिनेटेड लोगो और ब्लेंक-ऑफ ग्रिल भी दी गई है।
इसमें फ्रंट बंपर पर ब्लैक फिनिशिंग की गई है, साथ ही इस पर फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है जो इस एसयूवी-कूपे को अच्छा कॉन्ट्रास्ट दे रही है।
साइड
महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक वन वेरिएंट में एरोडायनामिक डिजाइन कवर के साथ 19-इंच व्हील और ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग दी गई है जो इसे काफी प्रीमियम लुक दे रही है।
इसमें फ्रंट डोर पर बॉडी-कलर्ड फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं, जबकि रियर डोर हैंडल्स को इसमें सी-पिलर पर माउंट किया गया है। इसमें शार्क फिन एंटीना दिया गया है जिस पर ब्लैक फिनिश मिलती है।
पीछे की डिजाइन
पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी गई है जिसकी डिजाइन फ्रंट डीआरएल के जैसी है। टेलगेट पर इसमें इंफिनिटी लोगो और 'एक्सईवी 9ई' ब्रांडिंग दी गई है। रियर साइड पर इसमें रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ब्लैक बंपर दिया गया है।
इंटीरियर
एक्सईवी 9ई के एंट्री लेवल वेरिएंट में केबिन के अंदर फ्यूचरिस्टिक डैशबोर्ड दिया गया है जिस पर ऑल-ब्लैक थीम मिलती है। इसमें तीन 12.3-इंच डिस्प्ले और इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।
इसमें सीटों पर ड्यूल-टोन ग्रे और ग्रीन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है, साथ ही इसमें सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3-पॉइंट सीटबेल्ट भी मिलती है। इसमें रियर सीट पर सेंटर आर्मरेस्ट की सुविधा दी गई है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 पैक वन फोटो गैलरी: जानिए इलेक्ट्रिक कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास
फीचर व सेफ्टी
महिंद्रा एक्सईवी 9ई के बेस वेरिएंट में ट्रिपल स्क्रीन के अलावा रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ड्राइवर ड्राउजिनेस डिटेक्शन, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
बैटरी पैक व रेंज
महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक वन वेरिएंट में केवल स्मॉल 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ रियर-एक्सेल माउंटेड मोटर मिलती है। इसकी डिटेल कुछ इस प्रकार है:
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
पावर |
231 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+ पार्ट 2) |
542 किमी |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) |
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे कार के बाकी वेरिएंट में बड़ा 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक भी दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 656 किलोमीटर की रेंज तय करती है।
प्राइस व कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक वन वेरिएंट की कीमत 21.90 लाख रुपये है, जबकि इसके बाकी वेरिएंट की प्राइस 30.50 लाख रुपये तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा हैरियर ईवी से रहेगा। इसे हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी और महिंद्रा बीई 6 के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई ऑन रोड प्राइस