• English
    • Login / Register

    महिंद्रा बीई 6 पैक वन फोटो गैलरी: जानिए इलेक्ट्रिक कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास

    प्रकाशित: मार्च 25, 2025 10:58 am । सोनूमहिंद्रा बीई 6

    • 93 Views
    • Write a कमेंट

    हालांकि यह बेस वेरिएंट है, फिर भी बीई 6 इलेक्ट्रिक कार के पैक वन वेरिएंट में इस प्राइस पर काफी अच्छे फीचर दिए गए हैं

    Mahindra BE 6

    हाल ही में महिंद्रा ने दो इलेक्ट्रिक कार को उतारा है जिनमें से एक महिंद्रा बीई 6 है। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी पांच वेरिएंट: पैक वन, पैक वन अबव, पैक टू, पैक थ्री सिलेक्ट, और पैक थ्री में उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल पैक वन में क्या कुछ खास मिलता है, फोटो गैलरी के जरिए जानेंगे आगे:

    आगे का डिजाइन

    Mahindra BE 6 Base Variant Explained In Images

    महिंद्रा बीई 6 बेस वेरिएंट में ड्यूल पोड एलईडी हेडलाइट और इल्लुमिनेटेड बीई लोगो दिया गया है। इसमें एलईडी डीआरएल, कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स, और सिल्वर कलर स्किड प्लेट का अभाव है।

    साइड

    Mahindra BE 6 Base Variant

    इस एसयूवी कार को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है और इसका मुख्य आकर्षण इसकी स्लोपिंग रूफलाइन है। इसमें फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, ब्लैक डोर क्लेडिंग, और कवर के साथ 16 इंच एयरोडायनामिक डिजाइन व्हील दिए गए हैं। वहीं टॉप मॉडल में 19-इंच अलॉय व्हील और इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड फ्लश डोर हैंडल दिए गए हैं।

    पीछे का डिजाइन

    Mahindra BE 6 Base Variant

    पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स, बंपर पर रिफ्लेक्टर, और बीई 6 बैजिंग के साथ महिंद्रा इनफिनिटी लोगो दिया गया है। इसमें बीच में कटआउट के साथ एक रूफ माउंटेड स्पॉइलर और लिप स्पॉइलर दिया गया है। चूंकि ये बेस वेरिएंट है, ऐसे में इसमें सी-शेप्ड एलईडी टेललैंप्स, और लिप स्पॉइलर के नीचे इल्लुमिनेटेड बीई लोगो दिया गया है।

    केबिन

    Mahindra BE 6 interior

    बीई 6 का केबिन बेस वेरिएंट से ही काफी यूनीक है, क्योंकि इसमें एक पार्टिशन दिया गया है जो ड्राइवर और को-ड्राइवर को सेपरेट करता है। बेस मॉडल पैक वन में लेयर्ड डैशबोर्ड के साथ ब्लैक केबिन दिया गया है। महिन्द्रा बीई 6 में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ टॉप पर मीडिया कंट्रोल्स दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड पर ड्यूल स्क्रीन सेटअप दिया गया है जो बेस वेरिएंट से उपलब्ध है।

    फीचर और सेफ्टी

    महिंद्रा बीई 6 पैक वन वेरिएंट में दो 12.3-इंच स्क्रीन सेटअप (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 6-स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और फ्रंट व रियर सीट पैसेंजर के लिए टाइप सी फोन चार्जर दिए गए हैं।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए बीई 6 इलेक्ट्रिक गाड़ी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा, लो टायर प्रेशर इंडिकेटर, और रेन सेंसिंग वाइपर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

    बैटरी पैक, मोटर और रेंज

    बैटरी पैक

    59 केडब्ल्यूएच

    79 केडब्ल्यूएच

    इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

    1

    1

    पावर

    231 पीएस

    286 पीएस

    टॉर्क

    380 एनएम

    380 एनएम

    सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट1+पार्ट2)

    557 किलोमीटर

    683 किलोमीटर 

    ड्राइवट्रेन

    रियर-व्हील-ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव

    बेस वेरिएंट में केवल छोटा 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। यह बैटरी पैक 140 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है, जिससे इसकी बैटरी को 20 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 20 मिनट लगते हैं।

    प्राइस और कंपेरिजन

    महिंद्रा बीई 6 पैक वन वेरिएंट की कीमत 18.90 लाख रुपये है जिसमें चार्जर की प्राइस शामिल नहीं है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से है।

    यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on महिंद्रा बीई 6

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience