मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में एक करोड़ कारें बनकर तैयारः 18 साल पहले शुरू हुआ था प्रोडक्शन, ब्रेजा, डिजायर और अर्टिगा जैसी कारें बनती है यहां
संशोधित: अक्टूबर 17, 2024 06:30 pm | भानु
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
- 2006 में मारुति ने मानेसर प्लांट में शुरू की थी मैन्यूफैक्चरिंग
- 600 एकड़ एरिया में फैला है मानेसर प्लांट
- लैटिन अमेरिका,मिडिल ईस्ट,अफ्रीका और पड़ोसी एशियाई देशों में मानेसर प्लांट से एक्सपोर्ट की जाती है कारें
- मानेसर प्लांट में ब्रेजा,डिजायर,अर्टिगा और वैगन आर जैसी कारें होती है तैयार
मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी ऑटोमेकर है हरियाणा स्थित मानेसर प्लांट में एक करोड़ व्हीकल्स तैयार करने का कीर्तिमान रचा है। अक्टूबर 2006 से मारुति ने इस प्लांट में अपने व्हीकल्स तैयार करने शुरू किए थे जिसके बाद कंपनी ने 18 साल में ये मुकाम हासिल किया है। बता दें कि कंपनी की मारुति ब्रेजा यहां तैयार होने वाला व्हीकल नंबर 1 करोड़ रहा।
मानेसर प्लांट का एक परिचय
मारुति का ये मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हरियाणा के मानेसर में स्थित है जो कि 600 एकड़ के क्षेत्र में फैला है। यहां भारत के साथ साथ विदेशी बाजारों के लिए व्हीकल्स तैयार किए जाते हैं। मानेसर प्लांट में तैयार होने वाली कारें लैटिन अमेरिका,मिडिल ईस्ट,अफ्रीका और पड़ोसी एशियाई देशों में एक्सपोर्ट की जाती है। मारुति बलेनो यहां से सबसे पहले जापान को एक्सपोर्ट की गई थी जिसकी मैन्यूफैक्चरिंग भी यहां ही होती है।
यहां बनने वाली मारुति कारों की सूची में मारुति ब्रेज़ा, मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6, मारुति सियाज, मारुति डिजायर, मारुति वैगन आर, मारुति एस-प्रेसो और मारुति सेलेरियो शामिल हैं।
मारुति का गुजरात के हसंलपुर मे भी एक प्लांट है और कंपनी हरियाणा के खरखोडा में भी 2025 से एक प्लांट शुरू करने जा रही है। बता दें कि मारुति अपने गुजरात स्थित प्लांट में इलेक्ट्रिक कारों की भी मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करेगी।
मारुति का मौजूदा और अपकमिंग कार लाइनअप
मारुति के भारत मेंं 17 मॉडल्स उपलब्ध है जिनमें से 9 अरीना से और 8 नेक्सा डीलरशिप्स के जरिए बेचे जाते हैं। 2031 तक कंपनी के भारत में 18 से 28 मॉडल हो जाएंगे जिनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी शामिल होंगे। कंपनी सबसे पहले ईवीएक्स एसयूवी का प्रोडक्शन वर्जन तैयार करेगी।