• English
    • Login / Register

    महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस में हुई कटौती, 75,000 रुपये तक कम हुए गाड़ी के रेट

    प्रकाशित: मार्च 21, 2025 03:03 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी700

    • 45 Views
    • Write a कमेंट

    कुछ एएक्स7 वेरिएंट की कीमत 45,000 रुपये कम हुई है, जबकि टॉप मॉडल एएक्स7 एल की प्राइस 75,000 रुपये तक कम हुई है

    जहां एक ओर कई कार कंपनी अप्रैल 2025 से अपनी गाड़ी के रेट बढ़ाने जा रही है, वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस में 75,000 रुपये तक की कटौती हुई है। एक्सयूवी700 के टॉपलाइन मॉडल एएक्स7 और एएक्स7 एल टर्बो-पेट्रोल और डीजल की कीमत में यह कटौती हुई है, जबकि लोअर वेरिएंट्स की कीमत पहले जितनी ही है।

    महिंद्रा एक्सयूवी700 टर्बो-पेट्रोल प्राइस

    Mahindra XUV700 engine

    वेरिएंट

    पुरानी कीमत

    नई कीमत

    अंतर

    एमएक्स एमटी 5-सीटर

    13.99 लाख रुपये

    13.99 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एमएक्स एमटी 7-सीटर

    14.99 लाख रुपये

    14.99 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स3 एमटी 5-सीटर

    16.39 लाख रुपये

    16.39 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स3 एटी 5-सीटर

    17.99 लाख रुपये

    17.99 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स5 एमटी 5-सीटर

    17.69 लाख रुपये

    17.69 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स5 एटी 5-सीटर

    19.29 लाख रुपये

    19.29 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स5 एमटी 7-सीटर

    18.34 लाख रुपये

    18.34 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स5 एटी 7-सीटर

    19.94 लाख रुपये

    19.94 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स5 एस एमटी 7-सीटर

    16.89 लाख रुपये

    16.89 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स5 एस एटी 7-सीटर

    18.64 लाख रुपये

    18.64 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स7 एमटी 6-सीटर

    19.69 लाख रुपये

    19.69 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स7 एटी 6-सीटर

    21.64 लाख रुपये

    21.19 लाख रुपये

    (- 45,000 रुपये)

    एएक्स7 एमटी 7-सीटर

    19.49 लाख रुपये

    19.49 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स7 एटी 7-सीटर

    21.44 लाख रुपये

    20.99 लाख रुपये

    (- 45,000 रुपये)

    एएक्स7 इबोनी एमटी 7-सीटर

    19.64 लाख रुपये

    हाल ही में लॉन्च

    एएक्स7 इबोनी एटी 7-सीटर

    21.14 लाख रुपये

    हाल ही में लॉन्च

    एएक्स7 एल एटी 6-सीटर

    24.14 लाख रुपये

    23.39 लाख रुपये

    (- 75,000 रुपये)

    एएक्स7 एल एटी 7-सीटर

    23.94 लाख रुपये

    23.19 लाख रुपये

    (- 75,000 रुपये)

    एएक्स7 एल इबोनी एटी 7-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    23.34 लाख रुपये

    हाल ही में लॉन्च

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    महिंद्रा एक्सयूवी700 डीजल प्राइस

    वेरिएंट

    पुरानी कीमत

    नई कीमत

    अंतर

    एमएक्स 5-सीटर

    14.59 लाख रुपये

    14.59 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एमएक्स 7-सीटर

    14.99 लाख रुपये

    14.99 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स3 एमटी 5-सीटर

    16.99 लाख रुपये

    16.99 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स3 एटी 5-सीटर

    18.59 लाख रुपये

    18.59 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स5 एमटी 5-सीटर

    18.29 लाख रुपये

    18.29 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स5 एटी 5-सीटर

    19.89 लाख रुपये

    19.89 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स5 एमटी 7-सीटर

    19.04 लाख रुपये

    19.04 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स5 एटी 7-सीटर

    20.64 लाख रुपये

    20.64 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स5 एस एमटी 7-सीटर

    17.74 लाख रुपये

    17.74 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स5 एस एटी 7-सीटर

    19.24 लाख रुपये

    19.24 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स7 एमटी 6-सीटर

    20.19 लाख रुपये

    20.19 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स7 एटी 6-सीटर

    22.34 लाख रुपये

    21.89 लाख रुपये

    (- 45,000 रुपये)

    एएक्स7 एमटी 7-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    19.99 लाख रुपये

    19.99 लाख रुपये

    अंतर नहीं

    एएक्स7 एटी 7-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    22.14 लाख रुपये

    21.69 लाख रुपये

    (- 45,000 रुपये)

    एएक्स7 एटी 7-सीटर ऑल-व्हील-ड्राइव

    23.34 लाख रुपये

    22.89 लाख रुपये

    (- 45,000 रुपये)

    एएक्स7 इबोनी एमटी 7-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    20.14 लाख रुपये

    हाल ही में लॉन्च

    एएक्स7 इबोनी एटी 7-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    21.84 लाख रुपये

    हाल ही में लॉन्च

    एएक्स7 एल एमटी 6-सीटर

    23.24 लाख रुपये

    22.49 लाख रुपये

    (- 75,000 रुपये)

    एएक्स7 एल एटी 6-सीटर

    24.94 लाख रुपये

    24.19 लाख रुपये

    (-75,000 रुपये)

    एएक्स7 एल एमटी 7-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    22.99 लाख रुपये

    22.24 लाख रुपये

    (- 75,000 रुपये)

    एएक्स7 एल एटी 7-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    24.74 लाख रुपये

    23.99 लाख रुपये

    (-75,000 रुपये)

    एएक्स7 एल एटी 7-सीटर ऑल-व्हील-ड्राइव

    25.74 लाख रुपये

    24.99 लाख रुपये

    (- 75,000 रुपये)

    एएक्स7 एल इबोनी एमटी 7-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    22.39 लाख रुपये

    हाल ही में लॉन्च

    एएक्स7 एल इबोनी एटी 7-सीटर फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    24.14 लाख रुपये

    हाल ही में लॉन्च

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने विक्की कौशल को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर, टाटा कर्व होगी आईपीएल 2025 की ऑशियल कार

    इंजन

    एक्सयूवी700 में दो इंजन का विकल्प दिया गया है जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    इंजन

    2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    2.2-लीटर डीजल

    पावर

    200 पीएस

    185 पीएस तक

    टॉर्क

    380 एनएम

    450 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी*

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

    ड्राइव

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव

    फ्रंट-व्हील-ड्राइव/ऑल-व्हील-ड्राइव

    फीचर और सेफ्टी

    Mahindra XUV700 interior

    महिंद्रा एक्सयूवी700 में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन-कीपिंग असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।

    कंपेरिजन

    Mahindra XUV700

    महिंद्रा एक्सयूवी700 के 6 सीटर और 7 सीटर मॉडल का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार और टाटा सफारी से है। वहीं 5 सीटर वेरिएंट की टक्कर हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से है, इसके अलावा इसे टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

    यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी 700 ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience