Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी700 की डिलीवरी अक्टूबर के आखिर में होगी शुरू

प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2021 10:08 am । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700 के पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी डीजल मॉडल से पहले मिलने लगेगी।

  • अक्टूबर के आखिर में कंपनी इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की डिलीवरी देना शुरू करेगी।
  • इसके डीजल वेरिएंट्स की डिलीवरी नवंबर के आखिरी तक मिलने लगेगी।
  • अभी एक्सयूवी700 को बुक कराने वालों को इसकी डिलीवरी के टाइम वाली प्राइस देनी होगी।
  • इस गाड़ी को 50,000 बुकिंग मिल चुकी है।
  • इस एसयूवी कार में 360 डिग्री कैमरा, सात एयरबैग, लैन कीपिंग असिस्ट, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
  • इसमें 200पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 155पीएस/185पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
  • इसमें डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी रखा गया है।

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 की डिलीवरी की जानकारी साझा कर दी है। ग्राहकों को इस एसयूवी कार के पेट्रोल वेरिएंट की डिलीवरी अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से दी जाएगी, जबकि डीजल वेरिएंट्स की डिलीवरी नवंबर के आखिरी सप्ताह से मिलेगी। एक्सयूवी700 को जो ग्राहक अब बुक कराएगा उसे डिलीवरी के टाइम वाली प्राइस पर यह कार मिलेगी।

महिंद्रा एक्सयूवी700 को 50,000 बुकिंग मिल चुकी है। इसके पहले 25,000 यूनिट वाले बैच की बुकिंग 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी जो महज 57 मिनट में पूरी बिक गई। इसके बाद अगले दिन फिर से नेक्स्ट 25,000 यूनिट की बुकिंग ली गई जो 2 घंटा में पूरी बिक गई।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 की प्राइस में हुआ इजाफा, 50,000 रुपये तक हुई महंगी

महिंद्रा एक्सयूवी700 एमएक्स और एएक्स वेरिएंट में उपलब्ध है। बाद वाले वेरिएंट में कई सब वेरिएंट मिलते हैं और यह ज्यादा पावरफुल व प्रीमियम भी है। इस एसयूवी कार में 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन रखा गया है।

एक्सयूवी 700 एसयूवी में 200पीएस 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 155पीएस/185 पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन रखा गया है। इसके दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। हालांकि ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन इसके केवल टॉप डीजल ऑटोमेटिक (एएक्स7) वेरिएंट के साथ रखा गया है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे खास फीचर्स, जानिए यहां

इस महिन्द्रा कार में दो 10.25 इंच की डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, बिल्ट इन एलेक्सा सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप, पॉप-अप डोर हैंडल, वायरलेस चार्जिंग और पावर ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस फोर व्हीलर गाड़ी में सात एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लैन-कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं।

महिंद्रा एक्सयूवी700 कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, एमजी हेक्टर, टाटा सफारी और टाटा हैरियर से है।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 149 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

T
tarekh nido
Oct 19, 2021, 6:48:21 PM

What is the actual ground clearance of xuv700? I want minimum ground clearance of 200mm and more. I want to know the actual ground clearance. I have already booked xuv700 AX7.

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700

पेट्रोल15 किमी/लीटर
डीजल17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत