Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी को मिली 10,000 से ज्यादा बुकिंग, वेटिंग पीरियड सितंबर 2023 तक पहुंचा

प्रकाशित: जनवरी 31, 2023 10:39 am । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

एक्सयूवी400 ईवी फुल चार्ज में 456 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।

  • इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग 26 जनवरी को शुरू हुई थी।
  • इस पर वेटिंग पीरियड 7 महीने तक पहुंच गया है।
  • महिंद्रा मार्च 2023 से टॉप मॉडल ईएल की डिलीवरी शुरू करेगी।
  • एक्सयूवी400 ईवी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी (Mahindra XUV400 EV) की बुकिंग 26 जनवरी को शुरू हुई थी और महज चार दिन में इस इलेक्ट्रिक कार को 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई है। कंपनी का कहना है कि मौजूदा प्रोडक्शन कैपेसिटी के हिसाब से इन ऑर्डर की डिलीवरी में सात महीने तक का समय लग जाएगा।

महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक दो वेरिएंट्सः ईसी और ईएल में उपलब्ध है। इसमें दो बैटरी पैकः 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच का विकल्प मिलता है जिनकी फुल चार्ज में रेंज क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 150पीएस की पावर और 310एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई होती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 8.3 सेकंड का समय लगता है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार को मिला पुरानी विंटेज जीप जैसा लुक, बिना रूफ के काफी धांसू लग रही है ये मॉडिफाई कार

यह तीन चार्जिंग ऑप्शन के साथ आती है। बेस मॉडल ईसी के साथ 3.3 किलोवॉट चार्जर मिलता है जिससे इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 13 घंटा लगते हैं। ग्राहक 50,000 रुपये अतिरिक्त देकर 7.2 किलोवॉट चार्जर अपने घर या ऑफिस में लगा सकते हैं। 7.2किलोवॉट वॉल चार्जर से ईएल वेरिएंट की बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटा 30 मिनट लगते हैं। यह कार 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर भी सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में महज 50 मिनट लगते हैं।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की प्राइस में हुआ इजाफा, 75,000 रुपये तक महंगी हुई यह एसयूवी कार

महिंद्रा ने एक्सयूवी400 ईवी की एक स्पेशल एडिशन यूनिट भी तैयार की है जिसे कंपनी निलामी के जरिये बेचेगी। इस प्रताप बोस x रिमझिम दादू एडिशन की निलामी के लिए बोली 26 जनवरी से शुरू हो गई है और इसकी आखिरी तारीख 31 जनवरी है। इस पर अब तक 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लग चुकी है। ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति को हैदराबाद में 10 फरवरी को आयोजित होने वाले महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल में यह कार दी जाएगी। निलामी की राशि को चेरिटेबल में दिया जाएगा और इतनी ही राशि महिंद्रा अपनी तरफ से भी डोनेट करेगी।

महिन्द्रा एक्सयूवी400 ईवी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है और यह कीमत इसके हर वेरिएंट की पहली 5000 बुकिंग पर मान्य है। कंपनी पहले इसके टॉप मॉडल ईएल की डिलीवरी शुरू करेगी। इसके ईसी वेरिएंट की डिलीवरी दिवाली तक शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी Vs टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक: प्राइस कंपेरिजन

महिंद्रा की योजना इस साल के आखिर तक एक्सयूवी400 ईवी की 20,000 यूनिट ग्राहको को डिलीवर करने की है। एक्सयूवी400 ईवी का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स से है। यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से काफी सस्ती है।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 478 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत