एक्सयूवी400 के स्पेशल एडिशन पर कल से लगेगी बोली, 10 फरवरी को आनंद महिंद्रा अपने हाथ से सौपेंगे विजेता को चाबी
प्रकाशित: जनवरी 20, 2023 04:44 pm । स्तुति । महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
- एक्सयूवी400 कार के इस स्पेशल एडिशन का ऑक्शन 26 जनवरी से 31 जनवरी 2023 के बीच किया जाएगा।
- सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले शख्स को यह कार 10 फरवरी को एक स्पेशल इवेंट के दौरान सौंपी जाएगी
- इस स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
- एक्सयूवी400 ईवी की रेंज 456 किलोमीटर तक की है। इस गाड़ी की प्राइस 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा 10 फरवरी 2023 को हैदराबाद में फॉर्मूला ई वीकेंड के दौरान होने वाली स्पेशल सेरेमनी में एक्सयूवी400 स्पेशल एडिशन की चाबी विजेता को सौंपेंगे। इस स्पेशल कार की निलामी 26 जनवरी से 31 जनवरी 2023 के बीच होगी।
सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले विजेता को यह चुनने का मौका भी मिलेगा कि उनकी जीत की बोली महिंद्रा सस्टेनेबिलिटी चैंपियंस अवॉर्ड के विजेताओं को जाएगी या फिर उनकी पसंद के किसी नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन को।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 4x2 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू
कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आने वाली एक्सयूवी400 स्पेशल एडिशन को महिंद्रा के चीफ डिजाइन ऑफिसर प्रताप बोस और फैशन डिजाइनर रिमजिम दादू (Rimzim Dadu) ने मिलकर डिजाइन किया है। इस गाड़ी में किए गए बदलावों में कॉपर स्टिचिंग और ब्लू इंसर्ट के साथ नई ब्लैक लैदर अपहोल्स्ट्री, डफल बैग, साइड बैग और रियर पर ब्लू स्टील वायर कुशन्स शामिल हैं। इसके अलावा इसके सी-पिलर और केबिन में 'रिमजिम दादू एक्स बोस' ब्रांडिंग भी की गई है, साथ ही इसमें 'ट्विन पीक' लोगो के आसपास ब्लू आउटलाइन भी दी गई है।
महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शंस: 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.2 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इस गाड़ी की सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर है। इस इलेक्ट्रिक कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, सिंगल-पैन सनरूफ, छह एयरबैग और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को हाल ही में लॉन्च किया है। भारत में एक्सयूवी400 ईवी की प्राइस 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टॉप टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक से है।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी400 ऑन रोड प्राइस