Login or Register for best CarDekho experience
Login

इस महीने लॉन्च होगी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस महिंद्रा एक्सयूवी300

प्रकाशित: जून 06, 2019 12:42 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी300

महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हो गई है। इससे पहले इस सब-4 मीटर एसयूवी में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं दिया गया था। अब कंपनी इस गाड़ी के एएमटी वर्जन को जून के आखिर तक लॉन्च करेगी। एक्सयूवी300 में दिया जाने वाला एएमटी गियरबॉक्स इटली की जानी मानी ऑटोमोटिव पार्ट्स निर्माता मैग्नेटी मारेल्ली से लिया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 के टॉप वेरिएंट ड्ब्ल्यू8 (ओ) को एएमटी गियरबॉक्स के साथ पहले भी देखा जा चुका है। हाल ही में 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस कार के मिड वेरिएंट डब्ल्यू6 का एक वीडियो भी लीक हुआ था। चर्चाएं हैं कि कार के बेस वेरिएंट डब्ल्यू4 को छोड़कर कंपनी इसके पेट्रोल और डीज़ल इंजन में आने वाले सभी वेरिएंट में 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दे सकती है।

इसके अलावा 2019 के आखिर तक महिंद्रा एक्सयूवी300 के 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को डायरेक्ट इंजेक्शन (डीआई) तकनीक के साथ अपडेट करेगी। इसके चलते, इंजन के पावर और टॉर्क स्पेसिफिकेशन में भी वृद्धि होगी। वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी300 का यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, मल्टी-पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन (एमपीएफआई) तकनीक से लैस है, जो 110पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीआई तकनीक के साथ अपडेट होने के बाद इंजन की पावर बढ़ कर 130 पीएस और टॉर्क 230 एनएम हो जाएगा। यह ज्यादा पावरफुल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन बीएस6 उत्सर्जन मापदंड के अनुसार अपग्रेडेड होगा। कंपनी इस इंजन के सा​थ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी देगी।

महिंद्रा एक्सयूवी300 का मौजूदा इंजन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

एक्सयूवी300 पेट्रोल

एक्सयूवी300 डीजल

इंजन

1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर,, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल

पावर

110 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

300 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि एक्सयूवी300 का एएमटी वर्जन, मैनुअल वेरिएंट से करीब 60-70 हजार रुपये महंगा हो सकता है। वर्तमान में एक्सयूवी300 की प्राइस 7.90 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 11.99 लाख रुपये तक जाती है। लॉन्च के बाद महिंद्रा एक्सयूवी300 एएमटी वर्जन का मुकाबला टाटा नेक्सन एएमटी, मारुति विटारा ब्रेज़ा एएमटी, हुंडई वेन्यू पेट्रोल ड्यूल क्लच और फोर्ड ईकोस्पोर्ट पेट्रोल ऑटोमैटिक से होगा।

यह भी पढ़ें: फोर्ड ईकोस्पोर्ट का थंडर एडिशन हुआ लॉन्च, साथ ही अन्य वेरिएंट्स की 57,000 रुपये तक घटी कीमतें

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 243 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत