• English
  • Login / Register

फोर्ड ईकोस्पोर्ट का थंडर एडिशन हुआ लॉन्च, साथ ही अन्य वेरिएंट्स की 57,000 रुपये तक घटी कीमतें

संशोधित: जून 04, 2019 08:37 pm | nikhil | फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

  • 813 Views
  • Write a कमेंट

फोर्ड ने भारत में ईकोस्पोर्ट एसयूवी का थंडर एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह स्पेशल एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 10.18 लाख रुपये और डीजल मॉडल की कीमत 10.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक की है।

ईकोस्पोर्ट के इस थंडर एडिशन को टाइटेनियम वेरिएंट पर तैयार किया गया है। यह कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आएगा। इनमें ब्लैक कलर की फ्रंट ग्रिल और रियर व्यू मिरर, ड्यूल-टोन बोनट व डोर्स पर स्टीकर शामिल हैं। साथ ही इसमें 17-इंच के नए अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। कार के इंटीरियर में ब्लैक और टैन ब्राउन कलर की ड्यूल-टोन थीम दी गई है।

बात की जाए इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो, इसमें टाइटेनियम वेरिएंट वाले ही फीचर्स मिलेंगे। इनमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, प्रोजेक्टर हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें टाइटेनियम वेरिएंट से विपरीत इलेक्ट्रिक सनरूफ फीचर अतिरिक्त दिया गया है।  

ईकोस्पोर्ट के थंडर एडिशन में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा, जो क्रमशः 123पीएस/150एनएम और 100पीएस/205एनएम का टॉर्क जनरेट करते है। दोनों इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध होंगे। 

ईकोस्पोर्ट के इस स्पेशल एडिशन की पेशकश के साथ, फोर्ड ने कार के सभी वेरिएंट की प्राइस और फीचर लिस्ट में भी बदलाव किए हैं। कंपनी ने इसकी कीमतों में 57,000 रुपये तक की कटौती की है। आइए सबसे पहले जाने सभी वेरिएंट की नई प्राइसिंग:- 

पेट्रोल

पुरानी कीमतें

नई कीमतें

अंतर

एम्बिएंट 

7.83 लाख रुपये

7.69 लाख रुपये

- 14,000 रुपये

ट्रेंड

8.57 लाख रुपये

8.49 लाख रुपये

- 8,000 रुपये

टाइटेनियम 

9.56 लाख रुपये

9.28 लाख रुपये

- 28,000 रुपये

टाइटेनियम+

10.53 लाख रुपये

10.18 लाख रुपये

- 35,000 रुपये

टाइटेनियम+ एटी 

11.36 लाख रुपये

11.08 लाख रुपये

- 28,000 रुपये

एस

11.38 लाख रुपये

10.83 लाख रुपये

- 55,000 रुपये

डीजल

पुरानी कीमतें

नई कीमतें

अंतर

एम्बिएंट

8.42 लाख रुपये

8.19 लाख रुपये

- 23,000 रुपये

ट्रेंड

9.16 लाख रुपये

8.99 लाख रुपये

- 17,000 रुपये

टाइटेनियम

10.15 लाख रुपये

9.78 लाख रुपये

- 37,000 रुपये

टाइटेनियम+

11.05 लाख रुपये

10.68 लाख रुपये

 - 37,000 रुपये

एस

11.90 लाख रुपये

11.33 लाख रुपये

- 57,000 रुपये

आइए अब एक नज़र डालें 2019 फोर्ड ईकोस्पोर्ट की फीचर लिस्ट में हुए बदलावों पर:-

  • टाइटेनियम वेरिएंट में अब पहले की तुलना में फ्रंट मैप लैंप, अलॉय पैडल, कप होल्डर और सनग्लास होल्डर के साथ आने वाला रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे। 
  • टाइटेनियम+ वेरिएंट में फोर्ड माय-की (प्रोग्रामेबल की), इमरजेंसी असिस्टेंट, क्रूज कंट्रोल और अलॉय पैडल जैसे फीचर्स की कटौती की गई है। साथ ही, अब इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड औटो कनेक्टिविटी से लैस 8-इंच के सिंक 3.0 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के बदले, निचले वेरिएंट में मिलने वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलगा। इसके अलावा, कंपनी ने इसमें सनरूफ का फीचर भी पेश किया है, जो पहले केवल एस वेरिएंट तक ही सीमित था।

  • थंडर और एस वेरिएंट के सिवा, अब सभी वेरिएंट में ब्लैक-बेज कलर का ड्यूल टोन इंटीरियर मिलेगा। पहले यह केवल ऑल-ब्लैक थीम में आता था।   
  • एस एडिशन में अब 17-इंच की जगह, 16-इंच का गनमेटल फिनिश अलॉय व्हील मिलेगा। 

साथ ही पढ़ें: फोर्ड और महिन्द्रा मिलकर बनाएंगी नई कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
s k sharma
Jun 11, 2019, 11:23:40 AM

Stepney wheel is outside if possible in indor so vehicle can also be good looking pl

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience