फोर्ड और महिन्द्रा मिलकर बनाएंगी नई कारें
संशोधित: मार्च 29, 2018 12:35 pm | jagdev | फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 66 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड और महिन्द्रा के एक बीच एक करार हुआ है, जिसके तहत दोनों कंपनियां एक-दूसरे के प्लेटफार्म साझा कर नई कारें भारत में उतारेगी। इस समझौते के अनुसार सबसे पहले मिडसाइज एसयूवी को पेश किया जाएगा, जो महिन्द्रा के प्लेफार्म पर बनी होगी। इसके बाद काॅम्पैक्ट एसयूवी और इलेक्ट्रिक कारें भी बाजार में उतारी जाएंगी।
मिडसाइज एसयूवी को फोर्ड बैजिंग के साथ पेश किया जाएगा। इसे नई जनरेशन की महिन्द्रा एक्सयूवी500 वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। महिन्द्रा जल्द नई जनरेशन की एक्सयूवी500 लाने वाली है, यह महिन्द्रा और सैंग्याॅन्ग के नए प्लेटफार्म पर बनेगी। नई एक्सयूवी500 को 2020 से पहले लाॅन्च किया जाएगा, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी दौरान मिडसाइज एसयूवी को भी लाॅन्च किया जा सकता है।
इसी प्लेटफार्म पर दोनों कंपनियां एक एसयूवी भी तैयार करेगी। नई एक्सयूवी500 7-सीटर लेआउट आएगी, जबकि फोर्ड एसयूवी 5-सीटर लेआउट में आ सकती है। इसका मुकाबला जीप कंपास से होगा। फोर्ड कारों की रेंज में इसे ईकोस्पोर्ट और एंडेवर के बीच पोजिशन किया जाएगा।
प्लेटफार्म के अलावा ये दोनों कंपनियां इंजन भी साझा करेंगी। इसके बदले में फोर्ड अंतरराष्ट्रीय बाजार में महिन्द्रा के नेटवर्क को बढ़ाने में मदद करेगी।
यह भी पढें : महिन्द्रा लाएगी नई स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500, जानिये कब होगी लॉन्च