महिंद्रा एक्सयूवी300 में जल्द पेश किया जा सकता हैं सेगमेंट का सबसे पावरफुल पेट्रोल इंजन

प्रकाशित: जून 04, 2019 03:04 pm । nikhilमहिंद्रा एक्सयूवी300

  • 198 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUV300

महिंद्रा जल्द ही अपनी एक्सयूवी300 के 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को डायरेक्ट इंजेक्शन (डीआई) तकनीक के साथ अपडेट करेगी। इसके चलते, इंजन के पावर स्पेसिफिकेशन में भी वृद्धि होगी। 

वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी300 का यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, मल्टी-पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन (एमपीएफआई) तकनीक से लैस आता है, जो 110पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीआई तकनीक के साथ अपडेट होने के बाद इंजन की पावर बढ़ कर 130 पीएस और टॉर्क 230 एनएम हो जाएगा।   

Mahindra XUV300

दोनों के बीच पावर का यह अंतर फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के चलते है। आसान भाषा में कहा जाये तो, फ्यूल के इंजन के अंदर तक पहुंचने की तकनीक, जहां इसे एयर (हवा) के साथ जलाया जाता है। डायरेक्ट इंजेक्शन (डीआई इंजन) ना ही केवल एमपीएफआई इंजन से ज्यादा पावर जनरेट करते है, बल्कि यह ज्यादा महंगे भी होते है। ऐसे में उम्मीद है कि मौजूदा पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में नए पेट्रोल इंजन से लैस वेरिएंट की कीमतें अधिक होगी:- 

 

मौजूदा  1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (एम.पी.एफ.आई.)

नया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (डी.आई.)

अंतर

डिस्प्लेसमेंट

1.2-लीटर

1.2-लीटर

-

अधिकतम पावर

110पीएस @ 5000आरपीएम

130पीएस @ 5000आरपीएम

20पीएस

अधिकतम टॉर्क

200एनएम @ 2000-3500आरपीएम

230एनएम @ 1500-3500आरपीएम

30 एनएम

महिंद्रा जल्द ही एक्सयूवी300 को ऑटोमैटिक-मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ भी पेश करेगी। एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प इस ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ भविष्य में दिया जा सकता है। महिंद्रा ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह नया इंजन कंपनी की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी में भी दिया जा सकता है, जिसे हुंडई क्रेटा के मुकाबले में उतारा जाएगा। 

Ford EcoSport

वर्तमान में, भारत में उपलब्ध पेट्रोल सब-4 एसयूवी कारों में फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई वेन्यू में डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन मिलता है। सेगमेंट की सभी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में ईकोस्पोर्ट सबसे ज्यादा पावरफुल कार है। यह 2 पेट्रोल इंजन विकल्पों में उपलब्ध हैं। इनमे 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट इंजेक्शन और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन शामिल हैं। यदि फोर्ड अपने पेट्रोल इंजन को अपडेट नहीं करती है तो, एक्सयूवी300 में मिलने वाला नया डीआई इंजन सेगमेंट में सबसे पावरफुल इंजन होगा।     

Mahindra XUV300

मौजूदा समय में, एक्सयूवी300 का पेट्रोल मॉडल चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 7.9 लाख रुपये से शुरू होती है, जी 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। संभावना है कि नए डीआई पेट्रोल इंजन की पेशकश के बाद इसकी कीमत में लगभग 50,000 रुपये तक का इज़ाफ़ा हो सकता है। 

साथ ही पढ़ें: बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद 1 लाख रुपये तक बढ़ सकती है महिंद्रा एसयूवी की कीमतें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience