Login or Register for best CarDekho experience
Login

कुछ ऐसा होगा महिंद्रा एक्सयूवी300 का इंटीरियर, मिलेंगे सनरूफ और मल्टी-स्टीयरिंग मोड जैसे फीचर

संशोधित: जनवरी 03, 2019 05:14 pm | sonny | महिंद्रा एक्सयूवी300


महिंद्रा जल्द ही अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल एक्सयूवी300 को लॉन्च करेगी। भारत में इसे फरवरी 2019 तक लॉन्च किया जा सकता है। परन्तु लॉन्च से पहले ही इसके केबिन की कुछ फोटो सामने आई हैं।

फोटो से साफ़ है कि कार में बेज और ब्लैक कलर का ड्यूल-टोन डैशबोर्ड मिलेगा। इस पर सिल्वर कलर की हाईलाइट भी दी गयी है। कार का केबिन सैंग्यॉन्ग टिवोली से मिलता-जुलता है, जिससे जाहिर होता है कि एक्सयूवी300 सैंग्यॉन्ग टिवोली पर बेस्ड एसयूवी है। फोटो में स्टीयरिंग व्हील के दाईं तरफ ट्रैक्शन कण्ट्रोल, ऑटोमैटिक इंजन स्टार्ट-स्टॉप (महिंद्रा की माइल्ड हाइब्रिड तकनीक) और पार्किंग सेंसर के बटनों को देखा जा सकता हैं। वहीं, कार के स्टीयरिंग व्हील पर क्रूज कंट्रोल और ऑडियो कंट्रोल स्विच दिए गए हैं। इनके अलावा कार में ऑटोमैटिक हैडलैंप और वाइपर भी दिए गए हैं।


कार के सेंटर कंसोल पर महिंद्रा मराज़ो वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलेगा। सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर महिंद्रा एक्सयूवी300 में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा, सेंटर कंसोल के निचले हिस्से में 2 यूएसबी पोर्ट, एक ऑक्स-इन पोर्ट और छोटा स्टोरेज स्पेस भी मिलेगा। कार के ग्लोवबॉक्स के ऊपर भी ओपन स्टोरेज स्पेस दिया गया है। कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कण्ट्रोल के बीच वाली जगह पर स्टीयरिंग मोड कण्ट्रोल, एयर बैग डी-एक्टिवेशन स्विच और हज़ार्ड लैंप स्विच दिए गए हैं। एक्सयूवी300 में स्टीयरिंग मोड फीचर सैंग्यॉन्ग टिवोली से लिया गया है। साउथ कोरिया में बिकने वाली टिवोली एसयूवी में तीन स्टीयरिंग मोड मिलते है, इनमें नार्मल, स्पोर्ट और कम्फर्ट मोड शामिल हैं।


प्राप्त फोटो में सनरूफ को भी देखा जा सकता है। जिससे कयास लगाए जा रहे है कि यह एक्सयूवी300 का टॉप वेरिएंट है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में पेश किए जाने की उम्मीद हैं। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और महिंद्रा मराज़ो वाला 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता हैं। कंपनी ने इस 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को सैंग्यॉन्ग के साथ मिलकर तैयार किया है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएंगे। उम्मीद हैं, कंपनी भविष्य में इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी उतारेगी।


महिंद्रा एक्सयूवी300 एक फीचर लोडेड कार लग रही है। लेकिन किस वेरिएंट में कौन-से फीचर मिलेंगे यह देखना अभी बाकि है। महिंद्रा एक्सयूवी300 की कीमत भी अब तक सामने नहीं आयी है। इसकी कीमत 8 लाख रुपए से 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के मध्य होने की उम्मीद है। अनौपचारिक तौर पर कार की बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। डीलर बुकिंग के लिए 5 हजार से 11 हजार रूपए तक ले रहे हैं। भारत में लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई की अपकमिंग क्यूएक्सआई एसयूवी से होगा।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी300 के लिए इंतज़ार करना होगा सही या खरीदे दूसरी कार ? जाने यहाँ

s
द्वारा प्रकाशित

sonny

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत