ऑटो एक्सपो 2020 में दिखेगी नई महिंद्रा एक्सयूवी500, जानिए क्या होगा खास
- इलेक्ट्रिक मिड-साइज़ एसयूवी कॉन्सेप्ट के ज़रिए अपकमिंग न्यू महिंद्रा एक्सयूवी500 की दिख सकती है झलक
- कंपनी नेक्सट जनरेशन एक्सयूवी500 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी कर सकती है पेश
- न्यू महिंद्रा एक्सयूवी500 को 2020 की दूसरी छमाही तक किया जा सकता है लॉन्च
- 2020 एक्सयूवी500 की तर्ज पर फोर्ड भी तैयार करेगी एक एसयूवी
महिंद्रा इन दिनों अपनी मिड-साइज़ एसयूवी एक्सयूवी500 के न्यू जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है। इस अपकमिंग एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। माना जा रहा है कि आगामी ऑटो एक्सपो 2020 में एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट के ज़रिए एक्सयूवी500 के न्यू जनरेशन मॉडल की झलक देखने को मिल सकती है। कंपनी ने अपनी ओर से एक टीज़र जारी किया है जिसमें एक्सपो में शोकेस किए जाने वाली चार मॉडल की झलक दिखाई है। इन चारों में से ऑरेंज कलर वाला मॉडल इस मिड-साइज़ एसयूवी जैसा दिख रहा है।
महिंद्रा की ओर से ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाने वाले कॉन्सेप्ट मॉडल के ज़रिए ना सिर्फ नई एक्सयूवी500 की झलक देखने को मिलेगी बल्कि इसी साइज़ वाली महिंद्रा की फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार से भी पर्दा उठ जाएगा। साल 2017 में महिंद्रा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. पवन गोयनका ने कहा था कि कंपनी द्वारा भविष्य में रेगुलर एसयूवी कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किए जाएंगे। जहां काफी समय से महिंद्रा केयूवी100 के इलेक्ट्रिक वर्जन का इंतज़ार किया जा रहा है, वहीं कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि वो सब-4 मीटर एसयूवी एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन भी तैयार करेगी।
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन ईवी, प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू
कंपनी द्वारा शोकेस किए जाने वाले मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट का डिज़ाइन एक्सयूवी500 के मौजूदा मॉडल से अलग हो सकता है। इसमें हेडलैंप से कनेक्ट होती महिंद्रा की स्लेटेड ग्रिल का छोटा और पतला वर्जन देखने को मिल सकता है। हालांकि, इसके पावरट्रेन की जानकारी हाथ नहीं लगी है, मगर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इसकी रेंज 350 से लेकर 400 किलोमीटर तक हो सकती है। वहीं, इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिल सकता है। महिंद्रा की मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन मॉडल आने वाले कुछ सालों में लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू और मारुति विटारा ब्रेज़ा की टक्कर में निसान उतारेगी सब-4 मीटर एसयूवी
2020 एक्सयूवी500 में बीएस6 नॉर्म्स वाला नया 2.0 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। नई एक्सयूवी500 को पूरे कवर के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। हालांकि इंटरनेट पर इस अपकमिंग कार के केबिन लेआउट और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की छोटी-मोटी जानकारी उपलब्ध है। मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में यह पहले की तरह एक 7-सीटर कार होगी। फोर्ड-महिंद्रा पार्टनरशिप के तहत नई महिंद्रा एक्सयूवी500 की तर्ज पर फोर्ड भी एक नई एसयूवी तैयार करेगी।
न्यू जनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500 को 2020 की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी पॉपुलर कारों कारों से होगा। जल्द ही इसके कंपेरिजन में स्कोडा, फोक्सवैगन और ग्रेट वॉल मोटर्स की कारें भी आने वाली हैं।
साथ में यह भी पढ़ें: 2020 टाटा हैरियर में मिलेगा पैनोरामिक सनरूफ और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, ऑटो एक्सपो 2020 में होगी प्रदर्शित
महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें
The best on the raid. Drive now my third one and will never bay any other vechile again
Mahindra should design x500 proportionately.The rear of present x500 is horrible