• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार 2020 भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2020 10:11 am । सोनूमहिंद्रा थार

  • 4.2K Views
  • Write a कमेंट
  • नई महिंद्रा थार में पहली बार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलने जा रहा है। 
  • नई थार की बुकिंग 02 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी।
  • यह महिंद्रा कार तीन वेरिएंट एएक्स, एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स में मिलेगी।
  • इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

ऑल न्यू महिंद्रा थार 2020 (Mahindra Thar 2020) अब लॉन्च के लिए तैयार है, भारत में इस अपकमिंग कार को शुक्रवार यानी 02 अक्टूबर 2020 के दिन लॉन्च किया जाएगा। कल से ही कंपनी इस एसयूवी कार की बुकिंग भी शुरू करेगी। नई थार को तीन वेरिएंट एएक्स, एएक्स ऑप्शनल और एलएक्स में पेश किया जाएगा।

दूसरी जनरेशन की थार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-

 

2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल

2.2 लीटर डीजल

पावर

150 पीएस

130 पीएस

टॉर्क

300एनएम, 320एनएम (एटी)

300एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

थार में पहली बार पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलने जा रहा है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेगा।

महिंद्रा अपनी इस गाड़ी में पहली बार फ्रंट फेसिंग सीटें और फैक्ट्री फिटेड हार्डटॉप रूफ ऑप्शन भी शामिल करने जा रही है। इसमें वॉशेबल फ्लोर एरिया, आईपी54 रेटेड वाटर एंड डस्ट रेजिडेंट केबिन और कनवर्टिबल सॉफ्ट टॉप रूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। नई महिंद्रा थार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे ऑफ रोड एडवेंचर राइडिंग के साथ सिटी में भी काफी अच्छे से चलाया जा सकता है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं। यहां देखिए महिंद्रा थार की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट

महिंद्रा ने थार के पहले कस्टर मॉडल के लिए ऑनलाइन बोली रखी थी जिसमें दिल्ली के आकाश मिंडा ने इसके लिए सबसे ज्यादा 1.11 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। कंपनी का कहना है कि वह निलामी में मिली राशि और उतने ही रुपये अपनी तरफ से मिलाकर कोविड-19 रिलीफ कार्यों में लगी संस्थाओं को दान करेगी। भारत में 2020 महिंद्रा थार की प्राइस 10 लाख रुपये से 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा। वहीं कीमत के मोर्चे पर यह हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, निसान किक्स, रेनो डस्टर, किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा के कई वेरिएंट को भी टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार की एसेसरीज की जानकारी हुई लीक

was this article helpful ?

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा थार

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience