• English
  • Login / Register

नई महिंद्रा थार के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

संशोधित: अगस्त 17, 2020 12:08 pm | सोनू | महिंद्रा थार

  • 7.6K Views
  • Write a कमेंट

नई महिंद्रा थार के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठ गया है। इसके प्लेटफार्म से लेकर ड्राइवर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तक सबकुछ नया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी बढ़ाया गया है। नई थार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आएगी। पहली बार इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी शामिल किया जाएगा। इस बार इसमें पीछे की तरफ फ्रंट फेसिंग सीटें और फैक्ट्री फिटेड हार्डटॉप रूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। भारत में इस कार को 2 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया जाएगा। 

2020 महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) तीन वेरिएंट एएक्स, एएक्स ओप्शनल और एलएक्स तीन वेरिएंट में मिलेगी। इसके पहले दो वेरिएंट एडवेंचर राइडिंग के लिए हैं, जबकि एलएक्स टॉप मॉडल सिटी में डेली राइडिंग के लिए है। तीनों ही कारों के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है। न्यू थार के किस वेरिएंट में क्या खासियतें समाई होंगी, इसके बारे में हम जानेंगे यहांः-

एक्सटीरियर

एएक्स

एएक्स ऑप्शनल (एएक्स वाले फीचर के अलावा)

एलएक्स (एएक्स ऑप्शनल वाले फीचर के अलावा)


  • बोनट लैच

  • फ्रंट फॉग लैंप

  • एलईडी टेल लैंप

  • ट्यूबलर स्टील साइड स्टेप

  • टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील

  • फिक्स सॉफट टॉप

  • व्हील आर्क क्लेडिंग

  • 16 इंच स्टील व्हील

  • वर्टिकल ग्रिल पर ब्लैक फिनिश


  • पेट्रोल: मैनुअल कंवर्टेबल टॉप, डीजल: मैनुअल कंवर्टेबल या हार्ड टॉप


  • ड्यूल-टोन बंपर

  • फेंडर माउंटेड रेडियो एंटीना

  • मॉल्डेड साइड स्टेप

  • मैनुअल कन्वर्टेबल या हार्डटॉप

  • ग्रिल पर सिल्वर फिनिश

  • 18 इंच सिल्वर अलॉय

Mahindra Thar 2020

इंटीरियर

एएक्स

एएक्स ऑप्शनल (एएक्स वाले फीचर के अलावा)

एलएक्स (एएक्स ऑप्शनल वाले फीचर के अलावा)


  • विनाइल सीट अपहोल्स्ट्री

  • फ्रंट पैसेंजर के लिए डैशबोर्ड पर ग्रैब हेंडल

  • सेंटर रूफ लैंप

  • 6-सीटर लेआउट (2+4 जंप सीटें)


  • 4-सीटर लेआउट (2+2 फ्रंट फेसिंग रियर सीटें)


  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • फ्रंट पैसेंजर सीट के पीछे की तरफ यूटिलिटी हूक

सेफ्टी

एएक्स

एएक्स ऑप्शनल (एएक्स वाले फीचर के अलावा)

एलएक्स (एएक्स ऑप्शनल वाले फीचर के अलावा)


  • ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट

  • डृयूल एयरबैग

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • पैनिक ब्रेक सिग्नल

  • पैसेंजर एयरबैग डिएक्टिवेशन स्विच

  • सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • स्पीड अलर्ट

  • टायर्स के लिए स्नो केबिन प्रोविजन

कुछ नहीं


  • पीछे वाले पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • रोल ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी

  • रियर सीट पर आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

  • रोल केज

  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक

ऑफ रोडिंग

एएक्स

एएक्स ऑप्शनल (एएक्स वाले फीचर के अलावा)

एलएक्स (एएक्स ऑप्शनल वाले फीचर के अलावा)


  • फ्रंट एक्सल पर इलेक्ट्रिक ड्राइवलाइन डिस्कनेक्ट

  • मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशल

  • ऑफ-रोड के लिए रिमूवेबल डोर

  • ड्रेन प्लग के साथ वॉशेबल फ्लोर

  • टो हूक (आगे और पीछे दोनों तरफ)

कुछ नहीं


  • ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशल

कंफर्ट

एएक्स

एएक्स ऑप्शनल (एएक्स वाले फीचर के अलावा)

एलएक्स (एएक्स ऑप्शनल वाले फीचर के अलावा)

  • 12वॉट एसेसरीज सॉकेट

  • टूल किट ऑर्गेनाइजर

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग

  • डे-नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर

  • सेंट्रल लॉकिंग

  • ईको मोड के साथ मैनुअल एसी

  • मैनुअल एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर

  • मॉनोक्रोम एमआईडी


  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • टिप और स्लाइड फ्रंट पैसेंजर सीट

  • रीमोट की-लेस एंट्री

  • सीट रिक्लाइन, हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • रियर डेमिस्टर (हार्डटॉप के साथ)

  • पावर विंडो (फ्रंट)


  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

  • यूएसबी चाजिंग पोर्ट

  • क्रूज कंट्रोल

  • लंबर सपोर्ट

  • फॉलो-मी होम हेडलैंप

  • इलेक्ट्रिक ऑपरेट एसी

  • इलेक्ट्रिक आउटसाइड रियर व्यू मिरर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • टायर डायरेक्शन मॉनिटरिंग सिस्टम

इंफोटेनमेंट

एएक्स

एएक्स ऑप्शनल (एएक्स वाले फीचर के अलावा)

एलएक्स (एएक्स ऑप्शनल वाले फीचर के अलावा)


 

कुछ नहीं

कुछ नहीं

  • 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 4 स्पीकर्स + 2 ट्विटर्स (रूफ माउंटेउ)

  • एडवेंचर कनेक्ट

  • एडवेंचर स्टेस्टिक (पावर, टॉर्क, कंपास, टिल्ट और आर्टिकुलेशन)

  • वॉइस कमांड और एसएमएस रीडआउट

  • ब्लूसेंस एप कनेक्टिविटी

  • एपल कारप्ले कनेक्टिविटी

पावरट्रेन ऑप्शन

Mahindra Thar: Old vs New

एएक्स

एएक्स ऑप्शनल

एलएक्स


  • 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (150पीएस/300एनएम) 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ

  • 2.2-लीटर डीजल इंजन (130पीएस/300एनएम) 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ


  • 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (150पीएस/300एनएम)6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ

  • 2.2-लीटर डीजल इंजन (130पीएस/300एनएम) 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ


  • 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (150पीएस/320एनएम) 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ

  • 2.2-लीटर डीजल इंजन (130पीएस/300एनएम) 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई महिंद्रा थार (New Mahindra Thar) की बुकिंग कंपनी जल्द ही शुरू करेगी। भारत में इस 4-सीटर एसयूवी कार की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और अपकमिंग मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
B
benedict sangma
Aug 20, 2020, 11:57:47 AM

Thar 2020 is halfcooked in the mahindra Kitchen as it's only 2 doors, fixed windows for 2nd row, no armrest for back occupants, not enough bootspace for luggages etc etc etc.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    S
    suraj sirvi
    Aug 17, 2020, 5:10:50 PM

    इंडियन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की थार टोयोटा की फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर देगी

    और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    2
    N
    narendra
    Sep 5, 2020, 6:29:01 PM

    Toyota fortuner is next generation. Where Thar's specifications ends, Toyota's starts.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience