Login or Register for best CarDekho experience
Login

लॉन्च से पहले जानिए महिंद्रा थार की प्राइस!

संशोधित: सितंबर 14, 2020 12:01 pm | सोनू | महिंद्रा थार

महिंद्रा थार के कंपेरिजन में फिलहाल सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, लेकिन प्राइस के मोर्चे यह हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को टक्कर दे सकती है।

महिंद्रा थार से लोगों का एक अलग ही अटेचमेंट है, यही वजह है कि कंपनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल को ऑटो एक्सपो में पेश ना कर अलग से इवेंट का आयोजन किया। नई थार के प्रोडक्शन मॉडल से 15 अगस्त के मौके पर पर्दा उठा था और भारत में इसे 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर लॉन्च किया जाएगा। यह एसयूवी हमेशा से ही ऑफ-रोडिंग के शौकीन लोगों की फेवरेट कार रही है और अब पहली बार यह अच्छी फैमिली कार के तौर पर भी पेश की जा रही है। महिंद्रा थार 2020 में मिलने वाले फीचर के आधार पर हमारे ऑटो एक्सपर्ट्स ने इसकी संभावित प्राइस का अनुमान लगाया है, जिसके बारे में हम जानेंगे आगे।

सबसे पहले नजर डालते हैं इसके वेरिएंट वाइज स्पेसिफिकेशन परः-

एएक्स 6-स्पीड एमटी

एएक्स (ऑप्शनल) 6-स्पीड एमटी

एलएक्स एमटी एटी

2.0-लीटर पेट्रोल (150पीएस/300एनएम)

2.0-लीटर पेट्रोल (150पीएस/320एनएम) (6-स्पीड एटी)

2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम)

2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम)

2.2-लीटर डीजल (130पीएस/300एनएम) (6-स्पीड एमटी/एटी)

अब जानेंगे कि नई महिंद्रा थार की प्राइस कहां से शुरू होकर कहां तक जा सकती हैः-

वेरिएंट

पेट्रोल

डीजल

एएक्स एमटी फिक्स्ड सॉफ्ट टॉप

9.89 लाख रुपये

एएक्स (ओ) एमटी कनवर्टिबल सॉफ्ट टॉप

10.39 लाख रुपये

10.69 लाख रुपये

एएक्स (ओ) एमटी हार्ड टॉप

10.59 लाख रुपये

10.89 लाख रुपये

एलएक्स एमटी कनवर्टिबल सॉफ्ट टॉप

/ हार्ड टॉप

11.99 लाख रुपये/ 12.19 लाख रुपये

एलएक्स एटी कनवर्टिबल सॉफ्ट टॉप/ हार्ड टॉप

12.50 लाख रुपये/ 12.70 लाख रुपये

12.85 लाख रुपये/12.99 लाख रुपये

ऊपर संभावित प्राइस बताई गई है, इसकी फाइनल प्राइस इससे अलग हो सकती है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार Vs सुजुकी जिम्नी: जानिए इनमें कौनसी है बेस्ट ऑफ-रोड एसयूवी

महिंद्रा थार जीप मॉडल के कंपेरिजन में फिलहाल सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि जल्द ही इसके मुकाबले में मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा की एंट्री होने वाली है। इस प्राइस रेंज में नई थार का कंपेरिजन कई सब-4 मीटर एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी से हो सकता है, जिनके बारे में हम जानेंगे यहांः-

महिंद्रा थार (संभावित प्राइस)

हुंडई क्रेटा

किया सेल्टोस

रेनो डस्टर

हुंडई वेन्यू

फोर्ड इकोस्पोर्ट

टाटा नेक्सन

महिंद्रा एक्सयूवी300

9.89 लाख से 13 लाख रुपये

9.99 लाख से 17.20 लाख रुपये

9.89 लाख से 17.34 लाख रुपये

8.49 लाख से 13.59 लाख रुपये

6.70 लाख से 11.58 लाख रुपये

8.17 लाख से 11.71 लाख रुपये

6.99 लाख से 12.70 लाख रुपये

7.95 लाख से 12.3 लाख रुपये

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।

क्या महिंद्रा थार की ये अनुमानित प्राइस ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभा सकती है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें : नई महिंद्रा थार में मिलेंगे तीन टॉप रूफ ऑप्शंस

Share via

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

R
rinku rawat
Dec 7, 2024, 2:01:49 PM

Second thar chahiye

और देखें on महिंद्रा थार

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.2.84 - 3.12 करोड़*
न्यू वैरिएंट
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत