महिंद्रा थार 5-डोर से 15 अगस्त को उठेगा पर्दा: जानिए संभावित लॉन्च, प्राइस, फीचर और अन्य खूबियां
प्रकाशित: जुलाई 17, 2024 06:12 pm । सोनू । महिंद्रा थार रॉक्स
- 658 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा थार 5-डोर को भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शोकेस किया जाएगा
-
5-डोर थार पर पिछले दो साल से काम चल रहा है।
-
यह 3-डोर मॉडल पर बेस्ड होगी, लेकिन इसमें लंबा व्हीलबेस और दो अतिरिक्त दरवाजे मिलेंगे।
-
एक्सटीरियर अपडेट में नई सर्कुलर एलईडी हेडलाइट और नई ग्रिल शामिल होगी।
-
इसमें ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, और संभवतः एडीएएस जैसे फीचर दिए जाएंगे।
-
इसे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
-
इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प मिल सकता है।
-
इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
अगर कोई ऐसी अपकमिंग एसयूवी कार है जिसका ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वह है महिंद्रा थार 5-डोर। अब कंफर्म हो गया है कि बड़ी थार से 15 अगस्त 2024 को पर्दा उठेगा। भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी हर बार अपने ब्रांड न्यू प्रोडक्ट को शोकेस करती है, महिंद्रा ने सेकंड जनरेशन थार 3-डोर वर्जन को भी 15 अगस्त 2020 को शोकेस किया था।
थार 5-डोरः अब तक सामने आई ये जानकारी
हाल ही में लीक हुई महिंद्रा थार 5-डोर की फोटो और कई बार टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल से हमें इसके डिजाइन का आईडिया लग गया है। इसमें सबसे बड़े बदलाव के तौर पर बड़ा व्हीलबेस और पीछे वाली सीटों पर जाने के लिए दो अतिरिक्त दरवाजे मिलेंगे। अन्य डिजाइन अपडेट में सी-शेप एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट और फिक्स्ड मेटल टॉप ऑप्शन शामिल होगा, जो मौजूदा थार 3-डोर वर्जन में नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा थार 5-डोर में ड्यूल-टोन अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे जो इसे ज्यादा प्रीमियम टच देंगे।
हाल ही में लीक हुई तस्वीरों से यह भी पता चला है कि पांच दरवाजों वाली थार के केबिन में बेज अपहोल्स्ट्री और ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें अपडेट एक्सयूवी400 की तरह ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट के लिए), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
संभावित इंजन ऑप्शन
पांच दरवाजों वाली महिंद्रा थार में 3-डोर थार वाले इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जा सकते हैं। रेगुलर थार में 2-लीटर टर्बाे-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है, जिनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 5-डोर इन 10 मामलों में फोर्स गुरखा 5-डोर से हो सकती है बेहतर, जल्द होगी लॉन्च
महिंद्रा थार संभावित प्राइस, लॉन्च और कंपेरिजन
महिंद्रा थार 5-डोर को 15 अगस्त को शोकेस करने के कुछ समय बाद लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस