महिंद्रा थार 5-डोर फिर कैमरे में हुई कैद, इस बार कीचड़ में फंसी हुई आई नजर
- टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है कि यह इसका रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट है।
- कीचड़ में फंसने की वजह व्हील ट्रेक्शन और टायर की कंडिशन जैसे कुछ कारण हो सकते हैं।
- बड़ी महिंद्रा थार में रेगुलर वर्जन वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी।
- इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन की पिछले काफी समय से टेस्टिंग चल रही है और इसकी तस्वीरें कई बार कैमरे में कैद हो चुकी है। अब 5-डोर थार का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें इस एसयूवी कार को मनाली में कीचड़ वाले रास्ते से निकलने में काफी मेहनत करते देखा जा सकता है।
वीडियो को गौर से देखने पर पता चलेगा कि टेस्ट मॉडल के केवल पीछे वाले व्हील घूम रहे हैं, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि यह इसका 4x2 (रियर-व्हील-ड्राइव) वेरिएंट है या फिर 4-व्हील-ड्राइव मोड नहीं लगाया गया है। हालांकि इससे थार 5-डोर की ऑफ-रोड कैपेबिलिटी पर किसी तरह के सवाल नहीं उठाने चाहिए। ऐसी स्थिति कुछ और वजह से भी हो सकती है, जैसे कीचड़ में बर्फ मिली हुई हो सकती है जिससे रेगुलर टायर को इस पर चलना कठिन हो जाता है।
इसके अलावा टायर की कंडिशन और ड्राइवर की स्किल जैसे कुछ अन्य फेक्टर भी ऐसी स्थिति पैदा कर सकते हैं।
महिंद्रा थार 5-डोर इंजन स्पेसिफिकेशन
महिंद्रा थार 5-डोर में 3-डोर मॉडल वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी, हालांकि इसमें इंजन को ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जाएगा। रेगुलर थार की तरह इसमें भी दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। 5-डोर वर्जन में 4-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: फोर्स गुरखा 5-डोर फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजरः महिंद्रा थार को देगी टक्कर, साल के आखिर तक हो सकती है लॉन्च
3-डोर थार से मिलेंगे ज्यादा फीचर
5-डोर थार में 3-डोर मॉडल से ज्यादा फीचर मिलेंगे, जिनमें बड़ी टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल पैन सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर शामिल होंगे।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए पांच दरवाजों वाली थार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा थार 5-डोर को भारत में 2024 के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला 5-डोर फोर्स गुरखा से रहेगा। इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस