महिंद्रा थार 5-डोर के इंटीरियर की फोटो आई सामने, क्या एडीएएस फीचर से होगी लैस
-
महिंद्रा थार 5-डोर एसयूवी से 15 अगस्त 2024 को पर्दा उठेगा।
-
इसमें महिंद्रा एक्सयूवी700 वाले कई एडीएएस फीचर्स जैसे लेन-कीप असिस्ट और ड्राइवर ड्राउज़ीनैस अलर्ट दिए जा सकते हैं।
-
इस एसयूवी कार में छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं।
-
नई महिंद्रा थार में 10.25-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ड्यूल-ज़ोन एसी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
-
इसमें थार 3-डोर मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
-
थार 5-डोर मॉडल की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा थार 5-डोर को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है, अब यह गाड़ी एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है। नए स्पाय शॉट्स के जरिए इस एसयूवी कार के एक्सटीरियर व इंटीरियर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं।
क्या यह एडीएएस फीचर से होगी लैस?
सामने आई नई तस्वीरों में हमें इस गाड़ी की विंडशील्ड पर आईआरवीएम के पीछे की तरफ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) कैमरा लगा हुआ नज़र आया है। अनुमान है कि 5-डोर थार में यह सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। थार 5-डोर में महिंद्रा एक्सयूवी700 से मिलते जुलते कई एडीएएस फीचर्स दिए जा सकते हैं। बता दें कि एक्सयूवी700 कार में लेन-कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ड्राइवर अटेंटिवनैस अलर्ट जैसे एडीएएस फीचर्स मिलते हैं।
एक्सटीरियर डिटेल्स
तस्वीरों में यह गाड़ी पूरी तरह कवर से ढकी हुई नज़र आई है। थार 5-डोर प्रोडक्शन-रेडी वर्जन में मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स, टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील और एलईडी टेललाइट दी गई है। हालांकि, इस गाड़ी की फ्रंट प्रोफाइल फिलहाल कैमरे में कैद नहीं हुई है, लेकिन इससे पहले जारी हुई तस्वीरों के जरिए इसमें सर्कुलर एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट और नई डिज़ाइन की ग्रिल का मिलना जरूर कंफर्म हो गया है।
यह भी पढ़ें: महिन्द्रा बोलेरो नियो ने ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में किया खराब परफॉर्म, मिली 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग
सेफ्टी फीचर
अनुमान है कि थार के लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन में छह एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
नई तस्वीरों के अनुसार, थार 5-डोर वर्जन में बड़ी टचस्क्रीन (एक्सयूवी400 की तरह नई 10.25-यूनिट हो सकती है) दी जाएगी। अनुमान है कि इसमें ड्यूल-ज़ोन एसी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
पावरट्रेन
महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन में 3-डोर मॉडल वाले इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल दिए जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी इसमें इन इंजन को थोड़ा ट्यून करके पेश कर सकती है जिसके चलते इसका पावर आउटपुट बढ़ सकता है। इन दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। महिंद्रा थार 5-डोर में रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और 4-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) की चॉइस दी जाएगी।
लॉन्च व कीमत
महिंद्रा थार 5-डोर की बिक्री 2024 की आखिरी तिमाही तक शुरू हो सकती है। इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह मारुति सुजुकी जिम्नी से बड़ी होगी। इसका कंपेरिजन फ़ोर्स गुरखा 5-डोर वर्जन से रहेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस