महिंद्रा थार 5-डोर : जानिए इस एसयूवी कार के लिए क्य ों करना चाहिए इंतजार
प्रकाशित: अप्रैल 01, 2024 07:45 pm । स्तुति । महिंद्रा थार रॉक्स
- 441 Views
- Write a कमेंट
पिछले कुछ सालों में ऑफ-रोडर लाइफस्टाइल एसयूवी के प्रति ग्राहकों का रुझान काफी बढ़ा है। ऐसा सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार (3-डोर वर्जन) की लॉन्चिंग के बाद ज्यादा देखने को मिला है। पिछले साल इस सेगमेंट में मारुति जिम्नी 5-डोर वर्जन को उतारा गया था जो काफी प्रेक्टिकल कार साबित हुई। फ़ोर्स गुरखा (3-डोर एसयूवी) भी इस सेगमेंट में मौजूद एक अच्छा ऑप्शन है। जल्द ही ऑफ-रोडर लाइफस्टाइल एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन को भी उतारा जाने वाला है जिसका मुकाबला फ़ोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी 5-डोर से रहेगा। यहां हमनें उन पांच कारणों का जिक्र किया है जिनसे पता चलता है कि आपको थार 5-डोर के लिए जरूर इंतज़ार करना चाहिए:
डिजाइन अपडेट
महिंद्रा थार 5-डोर वर्जन 3-डोर मॉडल पर बेस्ड होगा, लेकिन इसके व्हीलबेस का साइज़ ज्यादा होगा और इसमें दो अतिरिक्त दरवाजे भी दिए जाएंगे जिसके चलते यह ज्यादा फैमिली फ्रेंडली कार साबित होगी। हालांकि, लुक्स के मामले में यह कार काफी हद तक मौजूदा थार से मिलती जुलती है। सामने आए नए स्पाय शॉट से संकेत मिले हैं कि इसकी डिज़ाइन में कई फुल्के बदलाव किए जाएंगे जैसे सर्कुलर एलईडी हेडलाइट और नई डिज़ाइन की ग्रिल। अनुमान है कि इसे फिक्सड मैटल टॉप ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो 3-डोर थार के साथ नहीं मिलता है।
ज्यादा प्रीमियम केबिन
थार 3-डोर मॉडल के मुकाबले इसके डैशबोर्ड लेआउट में ज्यादा कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। लेकिन, सामने आई टेस्टिंग की तस्वीरों में खुलासा हुआ है कि इस अपकमिंग कार में बड़ी डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) और नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया जाएगा। केबिन के अंदर इसमें नई कलर थीम भी देखने को मिल सकती है।
अतिरिक्त फीचर
थार 5-डोर वर्जन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 10.25-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट के साथ ड्यूल-ज़ोन एसी, सनरूफ और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ रिवर्स कैमरा दिया जा सकता है।
जाना पहचाना इंजन
थार लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, लेकिन इंजन को इसमें ज्यादा ट्यून करके पेश किया जा सकता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। थार 5-डोर मॉडल में रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।
कब होगी लॉन्च?
महिंद्रा थार 5-डोर एसयूवी से 15 अगस्त 2024 को पर्दा उठेगा, जबकि इसकी बिक्री शोकेस होने के कुछ दिन बाद शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि इस एसयूवी कार की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा 5-डोर से रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful