• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार 3 डोर मॉडल ने 2 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: जनवरी 07, 2025 12:09 pm । सोनूमहिंद्रा थार

  • 218 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा ने कहा कि थार ने भारत में 2020 में लॉन्च से लेकर अब तक 2 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया है, जो एक लाइफस्टाइल ऑफ रोडिंग कार के लिए प्रभावशाली उपलब्धि है!

  • महिंद्रा थार 3 डोर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑफ रोडिंग कार में से एक है।

  • थार का 5 डोर वर्जन 2024 में थार रॉक्स नाम से लॉन्च किया गया।

  • थार में दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।

  • महिंद्रा थार की कीमत 11.35 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

महिंद्रा थार 3 डोर मॉडल ने भारत में दो लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इस गाड़ी को 2020 में लॉन्च किया गया था, और आज ये ऑफ रोडिंग के शौकीन लोगों की फेवरेट कार बन चुकी है। 

महिंद्रा थार इतनी पॉपुलर क्यों है?

महिंद्रा थार उन लोगों की पहली पसंद है जो रफ-टफ कार के साथ अपने आप को अलग दिखाना चाहते हैं, और यह एक ऐसी एसयूवी नहीं है जिसे आप प्रैक्टिकैलिटी के लिए लेना चाहेंगे। जो चीज इसे लोकप्रिय बनाती है वो है इसका दमदार लुक, शानदार रोड प्रजेंस, ढेर सारे कस्टमाइज ऑप्शन, बेहतर ऑफ रोडिंग क्षमता, और एक ऐसा केबिन जिसमें आपको सभी जरूरी चीजें मिलती है।

Mahindra Thar RWD

महिंद्रा थार 3 डोर का टॉप मॉडल सस्ता नहीं है, यही वजह है कि बाद में महिन्द्रा ने इस ऑफ रोडिंग कार का रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट भी उतारा। यह वेरिएंट खासकर उन लोगों के लिए है जो कम बजट में थार गाड़ी लेना चाहते हैं और इसे ऑफ रोडिंग पर लेकर नहीं जाना चाहते।

महिंद्रा थार: फीचर और सेफ्टी

थार की फीचर लिस्ट काफी बेसिक है, लेकिन इसमें आपको रोजाना की जरूरतों के हिसाब से सभी फीचर्स मिल जाएंगे। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, सभी पावर विंडो, की-लेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, रियर डिफॉगर, और मैनुअल एसी जैस फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, रोल केस और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

Mahindra Thar Earth Edition

महिंद्रा थार: इंजन और ट्रांसमिशन

महिन्द्रा थार 3 डोर मॉडल में तीन इंजन ऑप्शन (दो डीजल और एक पेट्रोल) दिए गए हैं, जिनके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यहां देखिए थार गाड़ी के इंजन स्पेसिफिकेशन:

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा थार

इंजन

1.5-लीटर डीजल

2.2-लीटर डीजल

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

118 पीएस

130 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

300 एनएम

300 एनएम

300 एनएम/ 320 एनएम (एटी के साथ)

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड एटी

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

फोर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव/फोर-व्हील-ड्राइव

महिंद्रा थार: प्राइस और कंपेरिजन

तीन दरवाजों वाली महिंद्रा थार की कीमत 11.35 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 3 डोर से है। इसे मारुति जिम्नी से बड़ी ऑफ रोडिंग कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

इसके 5 डोर वर्जन थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी देखें: महिन्द्रा थार ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience