महिंद्रा एक्सयूवी700 का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जल्द बिक्री के लिए होगी उपलब्ध

प्रकाशित: अगस्त 20, 2021 07:32 pm । rohitमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 6.5K Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Seems To Have Commenced Series Production Of The XUV700

  • महिंद्रा एक्सयूवी700 दो वेरिएंट एमएक्स और एड्रेनोक्स (एएक्स) में मिलेगी।
  • इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी।
  • इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलेंगे जिनके साथ मैनुअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
  • डीजल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलेगा।
  • इसमें लेवल-1 एडीएएस टेक्नोलॉजी, दो 10.25 इंच की डिस्प्ले और अमेज-एलेक्सा कनेक्टिविटी दी गई है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) से पर्दा उठ चुका है और कंपनी ने इसके कुछ वेरिएंट की प्राइस लिस्ट भी जारी कर दी है। कंपनी के अनुसार इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। अब जानकारी मिली है कि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है और सितंबर के दूसरे सप्ताह में यह डीलरशिप पर डिस्प्ले व टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

एक्सयूवी700 एसयूवी दो वेरिएंट एमएक्स और एड्रेनॉक्स (एएक्स) में मिलेगी जिनके कई सब वेरिएंट भी होंगे। यह एसयूवी कार 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी।

इसमें सेगमेंट फर्स्ट दो 10.25 इंच डिजिस्ट डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा कनेक्टिविटी और पॉप-आउट डोर हैंड मिलेंगे।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 वेरिएंट वाइज फीचर्स

एक्सयूवी में सेगमेंट फर्स्ट एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) मिलेगा जिसमें लैन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल आदि शामिल होंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर मिलेंगे।

महिंद्रा एक्सयूवी700 इंजन स्पेसिफिकेशन

 

पेट्रोल

डीजल (एमएक्स)

डीजल (एएक्स)

इंजन

2-लीटर टर्बो

2.2-लीटर

2.2-लीटर

पावर

200 पीएस

155 पीएस (एमएक्स)

185 पीएस (एएक्स)

टॉर्क

380 एनएम

360 एनएम (एमएक्स)

420एनएम (एमटी)/ 450एनएम (एटी)

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर

ड्राइवट्रेन

फ्रंट व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव

फ्रंट व्हील ड्राइव/ ऑल व्हील ड्राइव

इसमें चार ड्राइव मोड जिप, जेप, जूम और कस्टम मिलेंगे।

महिंद्रा एक्सयूवी700 का कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से होगा। इसके 5 सीटर वर्जन का कंपेरिजन टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से होगा। वहीं कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और स्कोडा कुशाक के कुछ वेरिएंट्स से भी रहेगी।

यह भी पढ़ें : गोल्डन बॉय नीरज को मिलने वाली एक्सयूवी700 कुछ ऐसी आ सकती है नजर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience